Thursday, April 25, 2024
- Advertisement -
HomeNational Newsमेरठ और अयोध्या में कुछ जगहों पर EVM खराब, पढ़िए- पूरी खबर

मेरठ और अयोध्या में कुछ जगहों पर EVM खराब, पढ़िए- पूरी खबर

- Advertisement -

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन और स्वागत है। यूपी में नगर निकाय चुनाव में आज गुरूवार को दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है। यूपी नगर निकाय चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में 38 जिलों में आज गुरूवार को मतदान जारी है।

प्रदेश के मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, कानपुर नगर, कानपुर देहात तथा अमेठी समेत 38 जिलों में सुबह सात बजते ही मतदान शुरू हो गई है। वोट शाम छह बजे तक डाले जाएंगे।

मेरठ: कुछ जगहों पर EVM खराब

मेरठ के नंगलाताशी और मलियाना पोलिंग बूथ पर ईवीएम खराब होने की सूचना है। दोनों ही स्थानों पर ईवीएम बदलने की कवायद जारी है। मेरठ के नंगलाबट्टू पोलिंग बूथ की ईवीएम मशीन बदली गई। वार्ड 62 के पोलिंग बूथ 739 में भी ईवीएम बदली गई।

शाहजहांपुर: पहली बार मेयर पद के लिए हो रहा है चुनाव

UP में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के तहत मतदान शुरू हो चुका है। शाहजहांपुर में राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अपना मत दिया. शाहजहांपुर में पहली बार मेयर पद के लिए चुनाव हो रहा है।

बदायूं: विधायक महेश गुप्ता ने किया वोट

बदायूं शेर सदर विधायक महेश गुप्ता ने सबसे पहले इस्लामिया इंटर कॉलेज के बूथ पर समय पहले पहुंचकर वोट किया है। उन्होंने वार्ड नंबर एक पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। महेश गुप्ता का कहना है कि जब तक व्यक्ति अपने अधिकारों का प्रयोग नहीं करेगा, तब तक भारत विश्व गुरु नहीं बन सकता है इसलिए सभी को समय पर वोट करना चाहिए।

अयोध्या: बूथ संख्या 200 की EVM मशीन अब भी बंद

अयोध्या के हनुमत संस्कृत पाठशाला मतदान केंद्र के बूथ संख्या 203 पर ईवीएम ने फिर से काम करना शुरू कर दिया है। बूथ संख्या 200 पर अभी भी ईवीएम मशीन बंद है, जबकि मतदान शुरू हुए 1 घंटे से ज्यादा का समय हो चुका है। इसके साथ ही मतदान केंद्र पर लाइट की भी व्यवस्था नहीं है।

शाहजहांपुर: शांतिपूर्ण ढंग से निकाय चुनाव में मतदान जारी

शाहजहांपुर में शांतिपूर्ण ढंग से निकाय चुनाव में मतदान जारी है। इस बीच, उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने डॉ एम लाल मेमोरियल स्कूल में स्थित पोलिंग बूथ पर जाकर अपना मतदान किया।


मेरठ कैंट विधायक, सपा मेयर प्रत्याशी और एमएलए अतुल प्रधान ने डाले वोट

38 8

मेरठ कैंट से भाजपा विधायक अमित अग्रवाल ने एक तरफ जहां अपना वोट कास्ट किया। तो वहीं मेरठ मेयर पद की सपा प्रत्याशी सीमा प्रधान ने भी मतदान केंद्र पर जाकर अपना वोट दिया। दूसरी ओर सरधना से सपा विधायक अतुल प्रधान ने भी मतदान किया।


इन बूथों की ईवीएम मशीन हुई खराब

बूथ नंबर 515 नगला ताशी, बूथ नंबर 614 नगला बट्टू, बूथ नंबर 29 मलियाना और बूथ नंबर 360 एनएएस कालेज में ईवीएम मशीन खराब होने से मतदान कुछ देर के लिए प्रभावित हुआ।


हिंदू बाहुल्य क्षेत्र फूल बाग कॉलोनी और सूरजकुंड पर जिला उद्योग केंद्र में मतदान केंद्र पर मतदाता पहुंचे शुरू हो गए हैं। तो वहीं मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में लंबी लाइन सुबह ही लग गई है। बड़ी संख्या में मुस्लिम मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए लाइन में लगे हुए हैं।

34 7

निर्धारित दूरी पर राजनीतिक दलों ने अपने बस्ते लगाए हुए हैं। शहरभर में मतदान केंद्रों के साथ-साथ मुख्य मार्ग और चौराहों पर भी भारी पुलिस बल तैनात है। सूरजकुंड पर संक्रमित अस्पताल स्थित रैन बसेरे में मतदान केंद्र पर भी मतदाताओं की लाइन देखने को मिली।

29 3

इसके अलावा बुढ़ाना गेट पर भी मतदान केंद्र पर मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला। ब्रह्मपुरी क्षेत्र में नगर निगम के सरदार पटेल स्कूल में भी मतदाताओं की भीड़ देखने को मिल रही है।

मतदान शुरू होने पर मेरठ में मतदाताओं का बूथों पर पहुंचना शुरू हो गया। कई जगह वर्क पर निकले मतदाता पहले मतदान करने के बाद पार्क पहुंचे और योगा व व्यायाम में जुट गए।

24 घंटे खुला रहेगा कंट्रोल रूम

जिले में 57 निर्वाचन अधिकारी, 89 सहायक निर्वाचन अधिकारी, 38 जोनल मजिस्ट्रेट व 154 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। मतदान दिवस पर सार्वजनिक अवकाश है। बूथों पर भीड़ जमा नहीं होने दी जाएगी। 24 घंटे कंट्रोल रूम खुला रहेगा। निर्वाचन से संबंधित सूचनाएं कंट्रोल रूम में मतदाता दे सकते हैं।

महिलाओं के लिए बनाए गए हैं पिंक बूथ

30 3

मेरठ जिले के 316 वार्ड में 503 पोलिंग स्टेशन के 1480 बूथ पर 1609831 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। डीएम दीपक मीणा ने बताया कि लोगों की सुगमता के लिए मतदान बूथों पर हर संभव सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। महिलाओं को परेशानी से बचाने के लिए सभी निकायों में पिंक बूथ बनाए गए हैं, यहां महिला कर्मियों और महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। पोलिंग बूथ पर रैंप, पेयजल, डस्टबिन और साफ-सफाई की व्यवस्था है।

16 लाख मतदाता करेंगे अपने मत का प्रयोग

32 4

मेरठ जिले के 316 वार्ड में 503 पोलिंग स्टेशन के 1480 बूथ पर 1609831 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। डीएम दीपक मीणा ने बताया कि लोगों की सुगमता के लिए मतदान बूथों पर हर संभव सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। महिलाओं को परेशानी से बचाने के लिए सभी निकायों में पिंक बूथ बनाए गए हैं, यहां महिला कर्मियों और महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। पोलिंग बूथ पर रैंप, पेयजल, डस्टबिन और साफ-सफाई की व्यवस्था है।

आज आपका दिन, वोट जरूर करें

31 5

आज आपका दिन है। सबसे पहले अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र के इस पर्व को सार्थक बनाएं। मेरठ शहर के सभी 16 निकायों के 16.09 लाख मतदाता 1705 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ जो शाम 6 बजे तक चलेगा। पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों पर पहुंच गई हैं। डीएम-एसएसपी, स्कूल, व्यापारी व सामाजिक कार्यकर्ताओं की अपील है कि सुबह सबसे पहले मतदान और फिर दूजा काम करें।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments