Tuesday, July 22, 2025
- Advertisement -

मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 1797 मरीजों की जांच

  • 23 स्वास्थ्य व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर 176 लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड किए गए वितरित

जनवाणी संवाददाता |

बागपत: जनपद भर में रविवार को 23 स्वास्थ्य व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेलों में चिकित्सकों ने 1797 मरीजों की जांच करने के बाद दवाई वितरित की और प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के 176 लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड वितरित किए। वहीं सीएमओ व बागपत सीएचसी अधीक्षक ने भी कई स्थानों पर निरीक्षण कर ठीक से जांच करने के आदेश दिए।

रविवार को जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेला लगाए गए और यह मेला 23 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगाया गयाा और इनमें चिकित्सकों द्वारा 1797 मरीजों का उपचार किया गया, जिसमें पुरुष 607, महिला 986, बच्चे 201 थे, जिनमें 51 डॉक्टर, 141 पैरामेडिकल रहे और उन्होंने मरीजों का उपचार किया। मेले में 176 गोल्डन कार्ड वितरित किए गए।

26 12

सीएमओ डा. आरके टंडन ने कई स्थानों पर मेले का निरीक्षण किया और डॉक्टरों से मरीजों का ठीक से उपचार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए। वहीं सीएचसी अधीक्षक बागपत डा. विभाष राजपूत ने ठाकुर द्वारा स्वास्थय केन्द्र, अग्रवाल मंडी टटीरी, सरूरपुर कलां आदि स्थानों का निरीक्षण किया।

उन्होंने कहा कि मरीजों को अच्छे से उपचार करें और यहां सभी तरह की दवाई उपलब्ध रहनी चाहिए। वहीं रटौल गांव में स्वास्थ्य केन्द्र पर अयोग्य मेले का आयोजन किया गया, जिसमें मरीजों का उपचार करने के बाद दवाई दी। इस मौके पर डा. गरीमा, नीटू चौधरी, एएनएम बीना, रेखा, डा. मकसूद, डा. प्रगति, सजय नीटू,रेखा ने अपना सहयोग दिया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: सावन के दूसरे सोमवार को शिवभक्तों पर राज्य मंत्री जसवंत सैनी ने की पुष्प वर्षा

जनवाणी संवाददाता |गागलहेड़ी/सहारनपुर: सावन माह की कांवड़ यात्रा में...
spot_imgspot_img