- बाजार में फल और सब्जियों के दामों में वृद्धि होने से घटे खरीदार
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: बाजार में इस समय फलों और सब्जियों के दामों में खूब उछाल आ रहा है। दुकान दारों और फेरी लगाने वालों के भावों में भी 10 से 15 रुपये का अंतर देखा जा रहा है, फल और सब्जियों पर छाई महंगाई ने आम आदमी का बजट बिगाड़ कर रख दिया है।
ऐसे में जहां एक और दुकानों पर फल एवं सब्जियों के खरीदार घट रहे हैं, वहीं फेरी लगाने वालों के यहां भी खरीदारों में कटौती हो रही है। फलों में सेब, अनार, अनानास, अमरुद, केला, पपीता और सब्जियों में आलू, टमाटर, गोभी, लौकी, तुरई, धनिया, अदरक के दामों में अच्छी खासी बढ़ोतरी हो रही है।
सदर मंडी में फलों के दुकानदारों ने बताया कि सेब, आम, अमरुद, केला, लीची, नारियल, नासपाती, मौसमी आदि फलों पर पिछले 15 दिन में काफी महंगाई आ गई है, जिसके चलते उन्हें महंगे दामों पर फल ब्रिकी करने पड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि महंगाई के कारण खरीदारों में काफी कमी आ रही है, जिसके चलते दिन भर दुकानदारों को अधिकांश खाली ही बैठना पड़ रहा है।
वहीं, सब्जी दुकानदारों ने बताया कि आलू, टमाटर, बैगन, गोभी, पपीता, धनिया, मूली, खीरा, अदरक आदि पिछले 15 दिन की अपेक्षा आवक कम होने के कारण महंगे हो गए हैं। ऊपर से ग्राहकों की संख्या में भी तेजी से आई कमी के कारण सब्जियों के खराब होने का खतरा भी अधिक बढ़ रहा है।
साथ ही फल एवं सब्जियों की ठेले पर फेरी लगाने वालों से जब बात की तो दुकानदारों से लगभग 10 से 15 रुपये महंगे फल और सब्जी बताए गए, वहीं, शहर वासियों का कहना है कि फलों और सब्जियों पर काफी महंगाई छाई हुई है। जिसके चलते आम आदमी को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इस भाव पर बेची जा रही बाजारों में सब्जियां
सब्जी—-रुपये (किलो में)
आलू —-35 से 40
टमाटर—- 70 से 80
लौकी —-40 से 50
हरी मिर्च —-80 से 85
प्याज —-20 से 25
नींबू —-75 से 80
खीरा —-40 से 50
बैगन —-40 से 50
शिमला मिर्च —-80 से 90
धनिया —-200 से 210
करेला —-40 से 45
पेठा —-35 से 40
बंद गोभी —-40 से 45
फूल गोभी —-100 से 110
इस भाव पर बेचे जा रहे बाजारों में फल
फल रुपये —-(किलो में)
सेब —-130 से 150
आम —-135 से 150
पपीता—- 40 से 50
चीकू —-80 से 90
अनार—- 100 से 110
केला —-50 से 60 रुपये दर्जन
आलू बुखारा —-190 से 200
अनानास —-80 से 100 प्रति पीस
तरबूज —-30 से 40
मौसमी —-60 से 70
विदेशी सेव —-240 से 250
लाल अंगूर —-350 से 360
अमरुद —-50 से 60
नारियल —-40 से 50 प्रति पीस