Sunday, September 8, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutस्क्रैप में धमाका, एक की मौत, दो गंभीर

स्क्रैप में धमाका, एक की मौत, दो गंभीर

- Advertisement -
  • मेरठ में विस्फोट, पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची
  • गंगानगर थाना क्षेत्र के अम्हेड़ा में दुकान में फटी बमनुमा वस्तु, आलाधिकारी और फोरेंसिक टीम मौके पर

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: गंगानगर थाना क्षेत्र के अम्हेड़ा आदिपुर मार्ग पर बुधवार सुबह कबाड़ी की दुकान में हुए जोरदार विस्फोट में कबाड़ी तौसीफ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दुकान पर मौजूद दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की सूचना पर पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। विस्फोट में हुए नुकसान का अभी जायजा लिया जा रहा है।

धमाके की घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। धमाका इतना भीषण था कि आसपास के मकानों में लगे खिड़कियों के शीशे भी चटक गए। हालांकि वहां पर पुलिस फोर्स लगा दी गयी है। जिस स्थान पर धमाका हुआ वह जगह भी पुलिस ने सील कर दी है। जांच में धमाका बमनुमा चीज में होने की बात सामने आने के बाद जिला प्रशासन व पुलिस के आलाधिकारियों ने सेना को भी अवगत करा दिया है। सेना की फील्ड यूनिट के स्तर से भी इसकी जांच की जा रही है।

10 31

एसएसपी ने बताया कि फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट के आने का इंतजार किया जा रहा है। मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन के आलाधिकारियों से लोगों ने मांग की कि यहां और आसपास जितने भी कबाड़ी हैं, उनकी दुकानों की जांच करायी जानी चाहिए। उनके यहां कहां से स्क्रैप आता है। आज हुए धमाके के बाद जिस प्रकार से सेना के द्वारा प्रयुक्त किए जाने वाले बम में विस्फोट की बात निकलकर आ रही है उसके बाद जरूरी है कि पूरे इलाके की दुकानों की जांच करायी जानी चाहिए।

आर्मी इंटेलीजेंस और पुलिस जांच में जुटी

पुलिस और आर्मी इंटेलीजेंस की टीमों ने विस्फोट की घटना के जांच पड़ताल की। इनकी प्रारंभिकत जांच पड़ताल में ये भी तथ्य सामने आया है कि ये रॉकेट लॉचर हो सकता हैं, जिसमें विस्फोट हुआ। आखिर ये रॉकेट लॉचर कबाड़ी तक कैसे पहुंचा, इस बिन्दु को लेकर तमाम जांच पड़ताल की जा रही हैं। क्योंकि सेना के अलावा बाहरी किसी पर भी रॉकेट लॉचर नहीं मिल सकता। कबाड़ी ने कहां से कबाड़ खरीदा था,

इसकी जानकारी जुटाई जा रही हैं। पुलिस और आर्मी इंटेलीजेंस की टीम जांच पड़ताल करते हुए वहां तक पहुंचना चाहती है, जहां से कबाड़ी ने स्क्रेप का माल खरीदा था। आखिर इतनी बड़ी लापरवाही सेना कैसे कर सकती हैं कि विस्फोटक उपकरण कबाड़ में कैसे बेच दिया गया? ये भी बड़ा सवाल हैं। इसकी जांच पड़ताल भी तमाम एजेंसी करने में जुट गई हैं।

दो अन्य भी गंभीर घायल

जिस वक्त यह धमका हुआ उसी दौरान तौसीफ के कारोबार से जुड़े दो अन्य लोग भी वहां मौजूद थे। वो दोनों भी गंभीर रूप से झुलस गए। विस्फोट के साथ ही दोनों सड़क पर आ पडेÞ। उनका जिस्म भी कई जगह से उधड़ गया था। पलभर में यह सब हो गया। जब धुआं छंटा तो चारों ओर हवा में बारूद जैसी गंध थी। कुछ देर तक तो लोग समझ ही नहीं पाए कि हुआ क्या है? लेकिन तौसीफ के दोनों साथियों को सड़क पर घायल अवस्था में पडेÞ देखकर उन्हें माजरा समझने में देर नहीं लगी। उन्होंने ही बताया कि स्क्रैप को पीटने के चलते अचानक धमका हुआ।

खिड़कियों के टूटे शीशे

अम्हेड़ा आदिपुर रोेड पर हुए इस धमाके से आसपास के मकानों के खिड़की व दरवाजोें के शीशे तक टूट गए। तौसीफ की दुकान के सामने रहने वाले परिवार के सदस्यों ने इस संवाददाता को अपना घर दिखाया। उनके ड्राइगरूम की खिड़कियों में लगे शीशे चूर-चूर हो गए थे।

11 29

हालांकि दुकान से उनके मकान की काफी दूर हैं। मसलन सड़क के दूसरी ओर उनका मकान है उसके बाद भी उनके मकान की दीवारों पर तौसीफ के जिस्म के चिथड़े चिपके हुए थे। तौसीफ की दुकान की छत भी धमाके से उड़ गयी थी।

पुलिस आलाधिकारी मौके पर

धमाके की खबर मिलते ही एसपी देहात कमलेश बहादुर मौके पर पहुंच गए। उनके अलावा फॉरेसिंक टीम तथा दूसरे जांच टीमें भी वहां पहुंच गयीं। मौके पर पहुंची फॉरेसिंक टीम ने उस बम नुमा वस्तु को कब्जे में लिया। जिसको लेकर बताया जा रहा है कि स्क्रैप के साथ उसको पीटने के कारण धमाका हुआ है। तौसीफ ने एक दूसरी दुकान भी किराए पर ले रखी है, उसको भी खुलवाकर पुलिस अधिकारियों ने जांच करायी।

स्क्रैप के साथ आया विस्फोटक सामान

मौके पर पहुंचे अधिकारियों का कहना था कि संभत: जो स्क्रैप यह कबाड़ी खरीदता था, उसके साथ ही जिसको लोग बम बता रहे हैं। वह इस कबाड़ी के यहां आ गया है। जब उसको जोरदार चोट से पीटा गया तो उसमें धमका हो गया। दरअसल, जब भी इस प्रकार के सेना द्वारा यूज किए जाने वाली चीज किसी कबाड़ी के हाथ लग जाती है तो उसको पीटने के दौरान अक्सर इस प्रकार के विस्फोट की घटना हो जाती है। हालांकि जब तक पूरी जांच रिपोर्ट न आ जाए तब तक कुछ कहना जल्दबाजी होगा।

सेना की फील्ड यूनिट को सूचना

बमनुमा जिस चीज से विस्फोट की बात कही जा रही वह सेना द्वारा प्रयोग किया जाता है। इसकी के चलते सेना की फील्ड यूनिट को भी इसकी जानकारी दी गयी है। दरअसल, जहां धमका हुआ उससे कुछ दूरी पर सैन्य इलाका शुरू हो जाता है। इसके चलते माना जा रहा है कि कबाड़ी दुकान में बम विस्फोट का मामला गरमाता जा रहा है।

प्रतिबंधित क्षेत्र में बम विस्फोट के बाद आर्मी इंटेलिजेंस की टीम सतर्क हो गई है। घटना की जांच शुरू कर दी गई है। सूत्रों के हवाले से सूचना आ रही है कि गंगानगर क्षेत्र के अम्हेड़ा रोड पर कबाड़ी की दुकान में बम विस्फोट की घटना साजिश हो सकती है। दरअसल, बम धमाके से आसपास का पूरा इलाका दहल उठा था।

14 29

इस विस्फोट में एक कबाड़ी की मौत हुई है। वहीं, दो अन्य घायल हुए हैं। धमाके के बाद मौके पर दमकल विभाग और पुलिस की कई टीमें मौजूद हैं। सूत्रों का दावा है कि यह धमाका राकेट लांचर को नष्ट करते समय हुआ था। आर्मी इंटेलिजेंस सहित कई खुफिया विभाग जांच में जुट गई है। हालांकि, इस संबंध में यह भी सूचना आ रही है कि रॉकेट लॉन्चर आर्मी का स्क्रैप नहीं था। ऐसे में विस्फोट को लेकर कई सवाल उठाए जा रहे हैं।

रिटायर्ड फौजी भी जख्मी

अम्हेड़ा रोड पर विस्फोट धमाके में घायल रिटायर्ड फौजी रामेंद्र चौधरी पुत्र नत्थू सिंह मूल निवासी गांव कस्तला शमशेर नगर का रहने वाला है। वर्तमान में गांव अम्हेड़ा की गली नंबर-6 में परिवार सहित रहते हैं। लोकप्रिय अस्पताल में भर्ती घायल फौजी की पत्नी ने बताया कि पौत्र विराज को बाइक से स्कूल छोड़कर आए थे और कबाड़ी की दुकान के पास कुर्सी पर बैठकर अखबार पढ़ते समय यह हादसा हुआ। पत्नी ने बताया कि अचानक तेज आवाज आई,

लोगों की भगदड़ देखकर और चारों तरफ चीख-पुकार सुनकर रामेंद्र के बेटे को बताया पत्नी और बेटा कबाड्डी की दुकान पर पहुंचे तो देखा रामेंद्र खून से लथपथ गंभीर घायल अवस्था में पड़े हुए थे। जब मौके पर पत्नी ने रामेंद्र के घायल होने का कारण लोगों से पूछा तो कोई कुछ बताने को तैयार नहीं हुआ और रामेंद्र की पत्नी ने पुलिस को फोन करके मौके पर बुलाया रामेंद्र फौजी से रिटायर होने के बाद शास्त्री नगर स्थित रंगोली मंडप के समीप बने बिजलीघर में नौकरी करते हैं। अस्पताल में भर्ती रामेंद्र के सिर में गंभीर चोट आई है।

की जा रही है जांच

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि मीरापुर जिला मुजफ्फरनगर का रहने वाला तौसीफ इंचौली में कबाड़ी की दुकान करता है। वह सेलनुमा वस्तु को तोड़ रहा था कि इसी बीच विस्फोट हो गया। इस पूरी घटना की जांच के लिए बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर बुलाया गया है। यह सेलनुमा वस्तु क्या थी इसकी जांच की जा रही है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments