Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutफर्जी तरीके से की शादी, अब ब्लैकमेल

फर्जी तरीके से की शादी, अब ब्लैकमेल

- Advertisement -
  • शहर में हनीट्रेप के मामले आ रहे सामने

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: शहर में शादी के नाम पर ऐसे भोले भाले लोगों को ठगने के मामले प्रकाश में आये हैं। जिनका विवाह नहीं हो रहा था। मौके का फायदा उठाकर शातिर युवतियां ने ऐसे लोगों को अपने जाल में फंसा लिया। बल्कि उन्हें झांसे में लेकर शादी रचाई और ब्लैकमेल कर उनसे लाखों रुपये ऐंठ लिए।

जब युवकों को युवतियों की सच्चाई का पता चला तो उन्होंने पुलिस में शिकायत कर अपने रुपये वापस कराने के लिए पुलिस की शरण ली। लेकिन युवतियां इतनी शातिर निकली कि उन्होंने पहले ही कथित पति के खिलाफ फर्जी शिकायत कर उन्हें ब्लैकमेल किया। एक पीड़ित ने पुलिस आॅफिस में एक युवती के खिलाफ शिकायत की है।

मेडिकल थाना क्षेत्र के ब्लॉक शास्त्रीनगर का ऐसा ही एक धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है। शास्त्रीनगर निवासी गौरव नाम का युवक पुलिस आॅफिस पहुंचा और एक युवती और उसकी मां व मामी पर शादी के नाम पर धोखाधड़ी से एक लाख चालीस हजार रुपये ऐंठने का आरोप लगाया। गौरव ने बताया कि पड़ोस की रहने वाली एक युवती प्यार के झांसे में धोखे से गढ़ में ले जाकर मंदिर में चार व्यक्तियों के सामने शादी करा दी।

शादी के बाद युवती यह कहकर अपने घर चली गई। कि वह अपना मकान खरीद लेगा तो वह उसके साथ रहने आ जायेगी। जब तक मकान नहीं खरीदा जाता, तुम हमारे घर पर आते रहो। गौरव का आरोप है कि युवती की मामी ने शादी के समय बीस हजार रुपये और धोखे से ले लिए। उसके बाद युवती ने उससे एक लाख 20 हजार रुपये हड़पती रही। युवती न तो कभी उसके साथ पत्नी की तरह रही। न ही वह उसके घर आकर पत्नी की तरह रही।

अब उसने झूठा आरोप लगाकर मेडिकल पुलिस में तहरीर दी कि उसने रात में आकर उस पर तेजाब डाला है। जबकि ऐसा नहीं हुआ। पीड़ित ने एसएसपी को शिकायतपत्र में देकर आरोपी युवती के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इससे पहले भी दौराला थाना क्षेत्र निवासी पोरस गोयल नाम के युवक को भी कुछ लोगों ने धोखे से फंसाकर फर्जी शादी करा दी। उससे एक लाख रुपये ऐंठे और मकान बेचकर 12 लाख रुपये की रंगदारी मांगी।

इतना ही नहीं जब पोरस ने पुलिस में शिकायत करने की बात कही तो उसे उल्टा फंसाने और धमकी देकर मारपीट की। पीड़ित युवक ने भी गत दिनों एसएसपी के यहां फर्जी शादी करने और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था। लेकिन एसएसपी के यहां की गई शिकायत के बाद भी आज तक थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। शहर में शादी के नाम पर फंसाकर ब्लैकमेल करने के मामले में पुलिस ऐसे गैंग पर कार्रवाई करने के बजाय मौन है।

किशोरी से छेड़खानी घर में खींचने का प्रयास

मेरठ: लिसाड़ीगेट के श्यामनगर में शुक्रवार को नाबालिग 10 वर्षीय के साथ पड़ोसी युवक ने छेड़छाड़ कर अश्लील हरकते करते हुए खीचने का प्रयास करने लगा। विरोध करने पर आरोपी तेजाब डालने की धमकी देकर फरार हो गया। सड़क पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। जानकारी लगने पर पीड़िता के पिता भी पहुंच गए। श्यामनगर निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसकी 10 वर्षीय बेटी मदरसे में पढ़ती है।

पांच फरवरी से लगातार पड़ोस में रहने वाला युवक बेटी से छेड़छाड़ कर परेशान कर रहा है। इस मामले में आरोपी के घर पहुंचकर शिकायत की थी, लेकिन पड़ोसी ने दबाव बनाकर फैसला करा दिया था। शुक्रवार सुबह नालिश्ता का सामान लेकर वापस लौट रही थी। गाने में ही आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ कर अश्लील हरकते करने लगा। नाबालिग के विरोध करने पर आरोपी ने तेजाब फेंकने और खींचने की कोशिश करने लगा।

नाबालिग के शोर मचाने आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। वारदात के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर नाबालिग के पिता भी पहुंच गए। सूचना पर पुलिस ने घटना की जानकारी ली। सीओ कोतवाली का कहना है कि थाना प्रभारी को मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

शादी में शामिल होने आई विवाहिता लापता, हड़कंप

मेरठ: कोतवाली थाना क्षेत्र में बहन की रिश्तेदारी में शादी में शामिल होने आई विवाहिता की संदिग्ध हालात में लापता हो गई। घटना के बाद से परिवार के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। लापता महिला के मौसा ने कोतवाली थाने में उसकी गुमशुदगी की तहरीर दी है। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के आजाद रोड निवासी नरेंद्र सैनी ने बताया कि आठ फरवरी को उसकी भतीजी की शादी थी।

जिसमें शामिल होने के लिए पूठखास की रहने वाली उसकी साली की बेटी काजल पत्नी अर्जुन भी मेरठ आई थी। नरेंद्र ने बताया कि शादी संपन्न होने के बाद वह काजल को वापस घर भेजने के लिए हापुड़ अड्डा चौराहे पर ई-रिक्शा में बैठाकर गया था। लेकिन काजल घर नहीं पहुंची। इसके बाद से ही वह लापता है। पीड़ित ने किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए विवाहिता की गुमशुदगी की तहरीर दी है। इंस्पेक्टर कोतवाली ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments