Tuesday, April 29, 2025
- Advertisement -

करोड़ों रुपये का नकली प्रोटीन और स्टेरॉइड पकड़ा

  • भोला रोड पर एसपी क्राइम के नेतृत्व में कई थानों की फोर्स के साथ मकान पर मारा छापा, 42 लाख रुपये भी हुए बरामद

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कंकरखेड़ा क्षेत्र में शनिवार को भोला रोड पर एसपी क्राइम के नेतृत्व में कई थानों की फोर्स ने एक मकान पर छापा मारकर भारी मात्रा में नकली प्रोटीन और स्टेरॉइड के अलावा 42 लाख रुपये नकद के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

एसपी क्राइम अनित कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि भोला रोड पर एक मकान में एक युवक द्वारा नकली सप्लीमेंट बेचने का काम चल रहा है। जिसके बाद पुलिस ने शनिवार को ड्रग विभाग के साथ मौके पर पहुंचकर छापा मारा। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में नकली सप्लीमेंट व तहखाने से लाखों रुपये कैश बरामद किया।

पुलिस ने मुख्य आरोपी शाहरुख को मौके से दबोच लिया। 28 वर्षीय शाहरुख पुत्र इस्माइल अपने पत्नी और दो बच्चों के साथ पिछले चार साल से इस मकान में रह रहा था। सर्विलांस व एसओजी टीम को काफी समय से सूचना मिल रही थी कि एक युवक भोला रोड पर नकली सप्लीमेंट बेचने का काम कर रहा है।

छापेमारी के दौरान युवक ने किया भागने का प्रयास

शनिवार को एसपी क्राइम अनित कुमार के नेतृत्व में सर्विलेंस एसओजी व थाना पुलिस ने एक मकान पर छापा मारा। पुलिस को देखकर युवक ने छत से कूदकर भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने पीछा कर युवक को धर दबोचा। पुलिस घर के अंदर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस को घर के अंदर से भारी मात्रा में नकली दवाइयां व पाउडर बरामद हुए।

जिन्हें बॉडीबिल्डर अपने वर्कआउट के दौरान इस्तेमाल करते हैं। इसी बीच पुलिस अलमारियों की चेकिंग कर रही थी। जहां एक अलमारी के अंदर तहखाना दिखाई दिया। पुलिस तहखाने में नीचे उतरी। आरोपी ने नीचे की तरफ एक तहखाना बना रखा था। जिसमें पुलिस को 42 लाख रुपए बरामद हुए। पुलिस ने पकड़े गए माल सहित कैश को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस की गाड़ियों को देखकर आसपास के लोगों में दहशत फैल गई।

11 18

पुलिस आरोपी को पकड़कर थाने ले आई। पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी पिछले काफी सालों से इस काम को कर रहा है। आठ साल पूर्व आरोपी दिल्ली में नकली सप्लीमेंट बेचने के मामले में जेल जा चुका है। जेल से आने के बाद आरोपी मेरठ में काफी समय से सक्रिय है। पुलिस को आरोपी ने कुछ लोगों के नाम बताए हैं। पुलिस अन्य सभी आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

कई देशों के सप्लीमेंट बेच कर रहा था

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी कई देशों का नकली सप्लीमेंट बनाकर कई राज्यों में सप्लाई कर रहा था। पुलिस अभी आरोपी से पूछताछ में जुटी है। जिसमें सामने आया कि यह नकली सप्लीमेंट बेचकर युवाओं के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहा था।

खैरनगर की 10 दुकानों पर हो रही थी सप्लाई

कंकरखेड़ा के भोला रोड पर शाहरुख के द्वारा बनाया जा रहा नकली प्रोटीन और स्टेरायड खैरनगर की दस दुकानों पर धड्ल्ले से बिक रहा था। पुलिस इन दुकानदारों को भी आरोपी बनाने जा रही है। वही पुलिस ने आयकर विभाग और जीएसटी को सूचना दे दी है। आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि मौके से मिले 42 लाख रुपयों में से अधिकांश पैसा इन्हीं 10 दुकानों को दिये गए प्रोटीन व स्टेरायड से कमाया गया है। वहीं मेरठ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने एसएसपी से मुलाकात कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

भोला रोड के तहखाने वाले मकान में डेढ़ साल से नकली प्रोटीन और स्टेरायड बनाने का काम करने वाले शाहरुख ने बताया कि उसका अधिकांश माल खैरनगर के 10 दुकानों में सप्लाई होता था। इस काम को करने में ड्रग्स विभाग में उसकी अच्छी सेटिंग थी और उनके सरंक्षण में यह धंधा ठीकठाक चल रहा था। शाहरुख के द्वारा बताये गए दस दुकानदारों के बारे में पुलिस ने सूची बना ली है।

15 17

अब पुलिस उनको आरोपी बनाने जा रही है। एसपी क्राइम अनित कुमार का कहना है कि शाहरुख का नकली प्रोटीन पूरे शहर में सप्लाई हो रहा था। सबसे ज्यादा खैरनगर में खपत थी। शाहरुख के पास से मिले 42 लाख रुपयों के मामले में जीएसटी और इनकम टैक्स को सूचना दे दी गई है। जीएसटी इन दुकानदारों के खिलाफ सप्लाई के हिसाब से कार्यवाही करेगी।

वहीं मेरठ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री रजनीश कौशल ने बताया कि इस मामले को लेकर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण से मुलाकात की और कहा कि नकली प्रोटीन से युवाओं की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है। पुलिस को तह तक जाकर जांच करनी चाहिये कि आखिर कौन लोग इसके लिये जिम्मेदार है। यूनियन ऐसे लोगों के साथ कभी खड़ी नहीं होगी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Summer Skin Care: गर्मियों में अपनाएं ये स्किन केयर रूटीन, ग्लो के साथ चमकेगी त्वचा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img