- कम नहीं हो रही बाढ़ पीड़ितों की पीड़ा
- जलस्तर में कमी के बावजूद परेशानी जस की तस, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
जनवाणी संवाददाता |
हस्तिनापुर: गंगा के जलस्तर में आई कमी से खादर के बाढ़ प्रभावित इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है, लेकिन जलस्तर में कमी के बावजूद लोगों की परेशानी कम नहीं हुई है। गंगा किनारे बसे कई गांवों में भी बाढ़ पीड़ितों की पीड़ा कम नहीं हुई है। रविवार को गंगा नदी में हरिद्वार भीमगोड़ा बैराज से एक लाख व बिजनौर बैराज से 1 लाख 34 हजार क्यूसेक पानी डिस्चार्ज चल रहा था। मामूली वृ़िद्ध दर्ज होने के बाद इसका असर भी खादर क्षेत्र के गांवों में दिखाई देने लगा है।
कई संपर्क मार्गों पर पानी कम हुआ, फिर से बढ़ गया है। हालांकि हालात अभी तक खतरे से बाहर हैं, लेकिन पिछले दिनों आई बाढ़ से हुआ जलभराव अभी तक परेशानी का सबब बना है। बिजनौर बैराज पर तैनात जेई पीयुष कुमार के अनुसार रविवार को बिजनौर बैराज और हरिद्वार से गंगा नदी में चल रहा डिस्चार्ज घटकर 1 लाख 34 हजार क्यूसेक हो गया। जिससे सोमवार को खादर क्षेत्र में बाढ़ के हालात कम हो सकते हैं।
संक्रामक रोग फैलने की आशंका
जलभराव के बीच से होकर गुजरने को ग्रामीण मजबूर हैं। ऐसे में सड़ चुके पानी से संक्रामक व चर्म रोगों के प्रबल रूप से फैलने की आशंका ग्रामीणों के मन में घर किए हुए हैं। आबादी में पनप रहे मच्छर, मलेरिया व डेंगू जैसे बुखार को आमंत्रण दे रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार खादर क्षेत्र में बाढ़ पीड़ितों के उपचार में लगी है।
दबथुवा के जंगल में चोरों का आतंक
सरधना: क्षेत्र में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार की रात चोरों ने दबथुवा गांव के जंगल में नलकूपों को अपना निशाना बनाया। चोरों ने आधा दर्जन से अधिक किसानों के नलकूपों में ताले तोड़कर व कुंबल करके विद्युत मोटर, स्टार्टर, केबल, कृष यंत्र आदि सामान चोरी कर लिया। रविवार सुबह किसान अपने खेतों पर पहुंचे तो चोरी कर पता चला। कार्रवाई की मांग को लेकर किसान कोतवाली पहुंचे। पीड़ितों ने कोतवाली में घटना की तहरीर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के दबथुवा गांव के जंगल में पिछले कुछ समय से चोरी की घटनाएं हो रही है। किसानोें का कहना है कि चोर आए दिन नलकूपों में चोरी कर रहे हैं। शनिवार की रात चोर किसान अपने खेतों से घर लौट गए। देर रात को मौका पाकर चोरों ने नलकूपों पर धावा बोल दिया। चोरों ने किसान सतेंद्र पुत्र जगवीर सिंह, राजपाल पुत्र राम सिंह, ब्रजपाल पुत्र शीशपाल आदि के नलकूपों के ताले तोड़कर व कुंबल करके विद्युत मोटर, स्टार्टर, केबल व कीमती कृषि यंत्र आदि सामान चोरी कर लिया।
रविवार सुबह किसान अपने खेतों पर पहुंचे तो चोरी का पता चला। घटना से किसानों में रोष फैल गया। काफी संख्या में किसान कोतवाली पहुंच गए। उन्होंने इंस्पेक्टर से मुलाकात करके गश्त बढ़ाने की मांग की। बताया कि आए दिन नलकूपों पर चोरी हो रही है। इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी ने उन्हें कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। पीड़ित किसानों ने कोतवाली में घटना की तहरीर दी है।