पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
जनवाणी ब्यूरो |
धामपुर: मुरादाबाद-सहारनपुर रेलवे ट्रैक पर गांव मिलक जहांगीराबाद फाटक के पास एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक की शिनाख्त उसकी जेब से मिले मोबाइल पर आई कॉल के जरिए की गई। घटना से मृतक के परिजनों में होरा मचाया।
आरपीएफ के प्रभारी विकल चौधरी ने बताया कि शनिवार की सुबह करीब सवा पांच बजे सूचना मिली कि रेलवे फाटक के पास ट्रैक पर एक शव पड़ा है।
सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि मृतक की जेब से मिले मोबाइल पर आई कॉल के जरिए उसकी शिनाख्त हुई।
उन्होंने बताया कि मृतक धामपुर के मोहल्ला पहाडी दरवाजा नईसराय निवासी लगभग बीस वर्षीय मोहसिन पुत्र शमशाद के रुप में हुई है। उन्होंने बताया घटना स्थल सिविल पुलिस के अंतर्गत आता है, इसलिए मामला कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।
कोतवाली पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से खुलासा करने की मांग की।
परिजन ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम को अचानक मोहसिन घर से बाहर निकला और लापता हो गया था। उधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।