जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद अपने अतरंगी फैशन और बेबाक अंदाज के लिए सोशल मीडिया पर पहचानी जाती हैं। उर्फी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपने एक से बढ़कर बोल्ड वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। उर्फी जावेद के फैंस को उनके लुक्स का काफी बेसब्री से इंतजार रहता है। ये हसीना अपनी फैशन च्वाइसेस से लोगों को हैरान करती रहती है।
अब एक बार फिर से उर्फी ने अपना लेटेस्ट लुक फैंस के साथ शेयर किया है जो कि सेकेंडों में सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो गया है। उर्फी के इस वीडियो की बात करें तो पहले जहां सब कुछ नॉर्मल सा लगता है तो वहीं पल भर में ये साफ हो जाता है कि भला उर्फी कैसे बोल्डनेस का तड़का लगाए मानने वाली हैं।
View this post on Instagram
हालांकि जैसे ही उर्फी का बैक लुक सामने आता है हर किसी की आंखे फटी की फटी रह जाती हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि उर्फी की ड्रेस पीछे से गायब है और वो शीशे में काफी दिलचस्प अंदाज में इसे फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं।
इसके साथ ही उर्फी का ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और नेटिजंस उनके इस लुक पर काफी मजेदार रिएक्शंस दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा पीछा तो देखो। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, जैसे ही टेलर को पता चला ये उर्फी के ड्रेस है तो उसने पीछा का कपड़ा ही नहीं लगाया।