Thursday, May 29, 2025
- Advertisement -

किसान ने मानसिक तनाव के चलते की आत्महत्या ?

जनवाणी संवाददाता |

मंसूरपुर: मानसिक तनाव के चलते फिर एक किसान ने आत्महत्या कर ली। जिसका शव जंगल में आम के पेड़ से फांसी पर झूलता हुआ मिला। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर शव परीक्षण के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि किसान ने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या की है। मामले में लिखा पढ़ी की जा रही है।

थाना क्षेत्र के गांव दुधाहेडी निवासी करीब 56 वर्षीय महक सिंह पुत्र अजीत सिंह पिछले 4 दिनों से मानसिक तनाव के चलते घर नहीं गया था। ग्रामीणों ने बताया कि महक सिंह पर काफी कर्जा था।

उसके पास थोड़ी सी जमीन थी, उसने बैंकों से लोन भी लिया था। घर की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई थी। इसके चलते ही वह मानसिक तनाव में रह रहा था।

कुछ दिन पहले भी उसने अपने हाथ की नस काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी, मगर परिजनों ने उसे बचा लिया था। अब 4 दिन से वह अपने घर भी नहीं जा रहा था।

मंगलवार को उसका शव जंगल में आम के पेड़ से फांसी पर लटका हुआ मिला तो किसी ग्रामीण ने इस मामले की जानकारी पुलिस व ग्रामीणों को दी।

जानकारी मिलते ही परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंचे। इस मामले से इलाके में सनसनी फैल गई तथा वहां पर ग्रामीणों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया तथा पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

इस मामले में थाना प्रभारी मनोज कुमार चाहल का कहना है कि घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते महक सिंह मानसिक तनाव में था।इसी के चलते उसने आत्महत्या की है।मामले में पुलिस द्वारा छानबीन की जा रही है।बताते चलें कि थाना क्षेत्र में कुछ दिनों के अंतराल में ही कई आत्महत्याओं की घटनाएं हो चुकी हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: दहेज लोधी पति ने महिला को गला दबाकर उतारा मौत के घाट

जनवाणी संवाददाता मेरठ: ब्रह्मपुरी के गौतम नगर में बुधवार की...

Saharanpur News: सहारनपुर पुलिस की हुई वाहन चोरों से मुठभेड़ गोली लगने से एक बदमाश घायल

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: कुतुबशेर थाना पुलिस की शातिर वाहन...
spot_imgspot_img