Friday, March 29, 2024
HomeEducationअब नए स्वरुप में नजर आएगा सीसीएसयू

अब नए स्वरुप में नजर आएगा सीसीएसयू

- Advertisement -
  • प्रधानमंत्री ने नई शिक्षा नीति के अनुसार विश्वविद्यालयों में बदलाव करने के सभी कुलपतियों को दिए निर्देश
  • नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद सीसीएसयू विवि में होंगे कई बदलाव

जनवाणी ब्यूरो |

मेरठ: चौधरी चरण सिंह विवि नए सत्र यानि 2021-22 से अब बदला हुआ नजर आएगा। इतना ही नहीं विवि में अब नए रोजगार परक कोर्सो की भी शुरुवात की जाएगी ताकि छात्र-छात्राएं अपने पैरों पर आसानी से खड़े हो सकें।

यह बात सोमवार को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लेकर आयोजित किए गए एक सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी विवि के कुलपतियों को संबोधित करते हुए कही।

प्रधानमंत्री ने सभी कुलपतियों को कहा है कि वह अभी से ही नई शिक्षा नीति को लागू करने की तैयारियों में जुट जाए। जिससे की बात में कोई परेशानी न हो सके।

नई शिक्षा नीति बहुत ही प्रासंगिक है और इसको लागू करने के लिए काफी मंथन किया गया है। वहीं प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा है कि लंबे समय से मांग उठ रही थी कि बच्चे बैग और बोर्ड एग्जाम में दब रहे है।

ऐसे में अब यह मुश्किल कम हो जाएगी और कोई भी छात्र कोई सी भी स्ट्रीम ले सकेगा। देश में अब पहले से भी अच्छे विवि होंगे। जिससे की छात्र-छात्राएं विदेश की बजाए अपने देश में ही रहकर पढ़ाई कर सकें।

कांफ्रेस के दौरान आनलाइन शिक्षा पर भी जोर दिया गया। प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के बारे में जानकारी देते हुए चौधरी चरण विवि के कुलपति प्रो. एनके तनेजा ने बताया कि शासन पर नई शिक्षा नीति को लेकर जल्द ही एक बैठक होने जा रही है। जिसके बाद सभी विवि की पूरी प्रक्रिया में बदलाव हो जाएगा।

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही मल्टी डिस्पेंसरी कोर्स शुरु होंगे। जिसके बाद साइंस का छात्र आसानी से आर्ट की पढ़ाई कर सकेंगा। नई शिक्षा नीति पढ़ने की बजाए सीखने पर अधिक फोकस करेगी। कार्यक्रम में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के अलावा कई राज्यों के शिक्षा मंत्रियों व विवि कुलपतियों ने भाग लिया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments