Thursday, August 7, 2025
- Advertisement -

हाईवे-59 पर एक्सीडेंट में किसान की मौत

  • स्टेट हाईवे बहेड़ी मोड़ पर गन्ने से भरी भैंसा बुग्गी में अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर: स्टेट हाईवे-59 पर एक्सीडेंट में गन्ना किसान की मौत हो गई। किसान अपनी भैंसा बुग्गी में गन्ना भर कर आईपीएल चीनी मिल रोहाना ले जा रहा था। सड़क पर पीछे से अज्ञात वाहन ने भैंसा बुग्गी में टक्कर मार दी। जिसके पलटने से किसान की मौत हो गई।

किसान मयंक उर्फ अंकुर सैनी पुत्र गजेसिंह सैनी रविवार सुबह अपने भैंसा बुग्गी में गन्ना भरकर रोहाना चीनी मिल ले जा रहा था। गांव वालों के अनुसार मयंक उर्फ अंकुर सैनी की भैंसा बुग्गी जैसे ही गांव की सड़क से स्टेट हाइवे-59 स्थित बहेड़ी मोड़ पर पहुंची तो पीछे से तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के चलते गन्ने सहित भैंसा बुग्गी पलट गई। जिसके नीचे किसान अंकुर सैनी दब गया।

काफी मशक्कत के बाद आसपास से गुजर रहे वाहन चालकों और अन्य लोगों ने अंकुर को भैंसा बुग्गी के नीचे से निकाला। इस दौरान घायल हुए किसान अंकुर की मौत हो चुकी थी। जानकारी पर शहर कोतवाली पुलिस घटनास्थल पहुंची। गांव वाले भी मौके पर पहुंच गए। अंकुर सैनी के शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

मृदा संरक्षण की विधि

मृदा का संरक्षण हमारे पौधों की सेहत की वृद्धि,...

भारतीय Share Bazar गिरावट के साथ खुले, ट्रंप के Tariff फैसले का असर,जानें Sunsex-Nifty का हाल?

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

अमलतास पैदा कर के किसान कर सकते हैं बंपर कमाई

अमलतास, जिसे वैज्ञानिक भाषा में Cassia Fistula के नाम...
spot_imgspot_img