Tuesday, August 12, 2025
- Advertisement -

किसानों ने की अविलम्ब ब्याज समेत गन्ना भुगतान की मांग

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: शुक्रवार को भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष धमेंद्र देशवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ डीएम जसजीत सिंह को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। जिसमें प्रदेश सरकार से गन्ना मूल्य 400 रुपये प्रति कुंतल की मांग की। प्रदेश के सभी मिलों पर 10176 करोड़ का गन्ना भुगतान सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गये निदेर्शानुसार बकाया गन्ना मूल्य पर ब्याज लगाकर अविलम्ब भुगतान कराया जाए।

उत्तर प्रदेश सरकार 780 हैक्टर प्रति कुंटल की उपज मानकर सट्टा निर्धारण करती है। जबकि उपज इसस कहीं अधिक है इस लिये 1000 कुन्तल उपज को आधार मानकर सट्टा पर्ची का निर्धारण करें। प्रदेश की सभी चीनी मिलों का पेराई सत्र 15 अक्टूबर से प्रारम्भ कर दिया जाए। ताकि छोटे किसानों को गेहू आदि की बुवाई प्राप्त समय मिल सके। प्रदेश में जिन चीनी मिलों की पेराई क्षमता उत्पादन से कम है उनकी पेराई क्षमता पेराई सत्र से पूर्व बढ़ा दी जाए। भारतीय किसान संघ आपसे आपेक्षा ही नहीं अपितू पूर्ण विश्वास रखता है कि उपरोक्त विषयों को ध्यान में रखकर अविलम्ब पूरा कराया जाएगा।

इस अवसर पर धमेंद्र देशवाल, देशराज शर्मा, प्रदीप कुमार, ब्रहम सिंह, राकेश, नीशू राजेश कुमार, धीरेंद्र सिंह मदान, अश्वनी राजपूत, गौतम, जितेंद्र राणा , संजय कुमार आदि उपस्थित रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

भरना ही पड़ेगा डबल लगान

राजेंद्र शर्मा लगान याद है। लगान, जो अंगरेजों के जमाने...

दिल्ली वालों को कौन गायब कर रहा है?

देश की राजधानी दिल्ली से एक चौंकाने वाला आंकड़ा...

बात ईवीएम से आगे चली गई है

भारत वर्ष को विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के...

Baaghi 4 Teaser: ‘बागी 4’ के टीजर में टाइगर का रौद्र रूप, दुश्मनों पर कहर बनकर टूटे अभिनेता

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img