- तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर कई मांगे रखी
जनवाणी ब्यूरो |
नजीबाबाद: भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति ने अपनी मांगों को लेकर तहसील में प्रदर्शन किया और पंचायत करते हुए किसान विरोधी अध्यादेश वापस लेने की सरकार से मांग की। इसके साथ ही किसानों ने तहसीलदार को अपनी मांगों का एक ज्ञापन देकर समस्याओं के निस्तारण की मांग की।
शनिवार को दोपहर भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के जिलाध्यक्ष चौधरी वीर सिंह सहरावत ने कहा कि आज किसानों की स्थिति बहुत खराब हो रही है। उस पर सरकार ने किसान विरोधी अध्यादेश पास कर दिए है और अगर यह अध्यादेश लागू हुआ तो किसान अपनी जमीन पर ही मजदूर बन कर रह जाएगा।
उन्होंने घोषणा की आगामी 10 सितम्बर को उनका संगठन बिजनौर युवा कार्यकारिणी को लेकर व्यापक प्रदर्शन करेगा। तहसीलदार नजीबाबाद को सौंपें गए ज्ञापन में जो मांगे रखी गई है उनमें कृषि अध्यादेश वापस लेने, बकाया गन्ना भुगतान शीघ्र कराने, ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली उपलब्ध कराने, गन्ने का भाव 500 रूपए प्रति कुन्तल करने, स्वामी नाथन की रिपोर्ट लागू करने, किसानों को 24 घंटे बिजली देने सहित तमाम मांगे रखी गई है। ज्ञापन देने वालों में पद्म सिंह,विजय पहलवान,गजराज,अरूण नरेश, जोगेन्द्र वेदपाल,लक्ष्मण सिंह,अर्पण, अजय पाल सिंह, विनीत आदि मौजूद रहे।