Monday, July 1, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutतान्या पर किसानों का धरना, हंगामा

तान्या पर किसानों का धरना, हंगामा

- Advertisement -
  • आक्रोशित किसानों ने गाड़ी की बुकिंग का पैसा न लौटाने का लगाया आरोप, पुलिस भी मौके पर पहुंची

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: पैसे लेकर भी गाड़ी न देने के चलते लालकुर्ती थाना क्षेत्र स्थित मारूति कार के शोरूम तान्या आॅटोमोबाइल्स पर शुक्रवार को दिन भर हंगामा चलता रहा। हंगामे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। भाकियू के लोग धरना देकर बैठे रहे और हंगामा करते रहे। बकौल मुंडाली निवासी पीड़ित मोहम्मद नाजिम पुलिस की मौजूदगी में कंपनी के मैनेजरों ने शनिवार को डेढ़ लाख की रकम वापस करने का वादा किया है, हालांकि पहले जिस प्रकार से रवैया रहा है। उससे नहीं लगता कि कल भी रकम वापस मिल सकेगी।

ये पूरा मामला सात सीटर इको कार की बुकिंग से जुड़ा है। भुक्तभोगी नाजिम ने बताया कि उन्होंने 28 अप्रैल को सात सीटर इको बुक करायी थी। बुकिंग एमाउंट के तौर पर उनसे वहां मौजूद कर्मचारी ने पांच हजार रुपये जमा कराए गए। उसके बाद उनसे 20 हजार की रकम जमा करा ली गयी। नाजिम ने बताया कि उन्होंने सफेद कलर की गाड़ी की बात कही थी, लेकिन जब गाड़ी देने की बात करने लगे तो बोला कि उसके लिए आगे से रकम देनी होगी। सफेद कलर के नाम पर उनसे और 25 हजार रुपये ले लिए गए। उन्होने बताया कि यह रकम जुनैद नाम के कर्मचारी को उन्होंने दी थी। 6 मई को गाड़ी की डिलीवरी की बात तय हो गयी।

छह मई को पहुंचे तो बताया गया कि कुछ तकनीकी परेशानी है। 12 मई को आकर गाड़ी ले जाना। साथ ही एक लाख की रकम भी जमा करा ली गई। नाजिम कुछ लोगों को लेकर 16 मई को शोरूम पर पहुंचे तो उनसे दो दिन का समय और मांग लिया गया। वह 18 मई को वहां पहुंचे तो बताया गया कि दो दिन और अभी लगेंगे कहकर टालने लगे, लेकिन इस बार नाजिम और उनके साथ आए लोगों ने हंगामा कर दिया। हंगामे की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गयी। पीड़ित ने धोखाधड़ी की तहरीर दे दी। इसका असर यह हुआ कि कंपनी का खुद को मैनेजर बताने वाले एक शख्स से 40 हजार का पेमेंट दे दिया और बताया कि बाकी रकम छह मई को मिल जाएगी।

छह मई को नाजिम शोरूम पर पहुंचे तो उन्हें बकाया रकम देने के साफ कह दिया गया कि जिस शख्स ने गाड़ी बुक की थी, वह नौकरी छोड़कर भाग गया है। उनकी रकम भी डूब गई है। नाजिम ने यह बात भाकियू भानु के नेताओं को बतायी तो आज भाकियू भानु के जिलाध्यक्ष कुलदीप तोमर के नेतृत्व में दर्जन भर से ज्यादा कार्यकर्ता नाजिम के साथ सुबह तान्या मोटर्स पर जा पहुंचे। वहां जमकर हंगामा हुआ। सभी धरना देकर बैठ गए। दोपहर को जब हंगामा ज्यादा बढ़ गया तो मौके पर लालकुर्ती पुलिस पहुंच गयी। पुलिस की मौजूदगी में तय हुआ कि जो बकाया की रकम है वह कल शनिवार को दे दी जाएगी। पीड़ित नाजिम ने बताया कि शोरूम के स्टाफ ने पुलिस के सामने वादा तो किया है, लेकिन रकम जब हाथ में आ जाए बात तब है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments