- रालोद जिलाध्यक्ष ने फारूख, समर्थकों का किया स्वागत
जनवाणी संवाददाता |
शामली: बहुजन समाज पार्टी के सहारपुर मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी फारूख अहमद ने बसपा के दर्जनों पदाधिकारियों, बीडीसी सदस्यों व कार्यकताओं के साथ बसपा छोड़कर रालोद का दामन थाम लिया है। रालोद जिलाध्यक्ष मुकेश सैनी ने उनका स्वागत करते हुए रालोद की सदस्यता ग्रहण कराई।
गुरूवार को बसपा के सहारनपुर मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी फारूख अहमद ने सेक्टर प्रभारी प्रदीप कुमार, विधानसभा महासचिव कासिम अली, सभासद इमरान, कल्लू, पूर्व सभासद नदीम अहमद, जिला संयोजक अनुज कुमार, कैराना विधानसभा प्रभारी अनिल प्रजापति, याकूब पंजीठ, नगर अध्यक्ष बनत राकेश कुमार, नगर अध्यक्ष कैराना राहुल कुमार के साथ बसपा छोड़कर रालोद का दामन थाम लिया है।
रालोद जिलाध्यक्ष मुकेश सैनी ने सभी नेताओं व पदाधिकारियों को फूलों की माला डालकर पार्टी में स्वागत किया और पार्टी में पूरा मान सम्मान दिलाये जाने का भी भरोसा दिलाया। शामली विधानसभा क्षेत्र से गठबंधन प्रत्याशी प्रसन्न चौधरी ने भी चुनाव में सहयोग करने की अपील की।
फारूख अहमद ने कहा कि बसपा में पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकताओं की अनदेखी जा रही है। रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के नेतृत्व में पार्टी के हितों में कार्य किया जाएगा।