- भाई ने दो युवकों पर लगाया ले जाने का आरोप
जनवाणी संवाददाता |
कंकरखेड़ा: थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी को तीन दिन पहले लापता हो गई। काफी तलाश करने के बाद भी बेटी के न मिलने पर पिता ने जहरीला पदार्थ खाकर जान देने का प्रयास किया। किशोरी के भाई ने दो युवकों के खिलाफ युवती को फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए थाने पर नामजद तहरीर दी है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार लगभग तीन दिन पूर्व लगभग साढ़े 11 बजे घर से किशोरी कहीं लापता हो गयी
और काफी तलाश करने के बाद कोई जानकारी नहीं मिली। वहीं उसका मोबाइल फोन भी बन्द आ रहा है। बताया कि जब भाई ने किशोरी फोन नम्बर का इंस्टाग्राम चैक किया तो सुशील कुमार और धर्मेन्द्र से अत्याधिक बात करती हुई पायी गयी। किशोरी के भाई ने आरोप लगाया कि ये दोनों युवक ही उसकी बहन को बहला फुसलाकर कही ले गये हैं। लापता किशोरी इन दोनों के संपर्क में पहले से ही है।
किशोरी के भाई ने बताया कि बेटी के लापता होने के कारण परिवार बहुत परेशान है। जहां किशोर के पिता ने क्षुब्ध होकर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास भी किया। थाना प्रभारी कंकरखेड़ा अजय कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों के मोबाइल नंबर की सीडीआर निकाल कर जांच कराई जा रही है। यूवती को जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा।
गृह-क्लेश में फांसी लगाकर की आत्महत्या
दौराला: मोहम्मदपुर हायक निवासी 45 वर्षीय अजय ने रविवार को पारिवारिक कलह के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मोहम्मदपुर हायक निवासी अजय के बेटे अंकुश ने बताया कि रविवार सुबह वह कमरे में कपड़े लेने गया था। जैसे ही वह कमरे में पहुंचा तो उसकी चीख निकल गई। पिता अजय ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। अंकुश की चीख सुनकर परिजन कमरे की ओर दौड़े तो अजय फंदे पर लटका मिला।
परिजनों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और शव को नीचे उतारा। अजय की पत्नी सविता की चार साल पहले कैंसर की बीमारी से मौत हो गई थी। परिजनों ने अजय का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया, जिस पर पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई कर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिजनों ने गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया। बेटों अनुराग, अंकुश और वंश का रो-रोकर बुरा हाल है। बेटों के सिर से माता-पिता का साया उठ गया।
पेड़ से टकराकर बाइक सवार की मौत
परतापुर: गेझा रोड पर रविवार दोपहर तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल से घायल हो गया। राहगीरों ने जैसे-तैसे उसको उपचार के लिए सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान 25 वर्षीय ललित पुत्र भीकूसिंह निवासी रोरी गाजियाबाद के रूप में की गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया और रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है। सूचना के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है।
कैंट स्टेशन के पास से कक्षा आठवीं का छात्र लापता
कंकरखेड़ा: रोहटा रोड मयूर विहार कालोनी निवासी कंचन देवी पत्नी योगेन्द्र कुमार ने थाने पर बताया उनका पुत्र आर्यन 13 वर्ष कक्षा आठवीं में पड़ता है। सोमवार को स्कूल से लौटते समय गाड़ी ड्राइवर लोकेन्द्र ने बच्चे को शांति कुंज के गेट से पहले उतार दिया। जब बच्चा घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने चालक से फोन करके पता किया और बच्चे के बारे में पूछा तो ड्राइवर ने कहा कि बच्चा शांतिकुंज के पास उतार दिया। परिजनों ने छानबीन शुरू की।
आसपास के दुकानदारों से बच्चों की फोटो दिखाकर पता किया तो पता चला कि बच्चा स्टेशन की तरफ गया है। जिस पर परिजनों ने स्टेशन पर जाकर सीसीटीवी फुटेज देखी तो वहां पर बच्चा दिखाई दिया। जीआरपी को सूचना दी। स्टेशन पर भी काफी छानबीन के बाद बच्चे का कोई सुराग नहीं लग सका। इस पर परिजनों ने कंकरखेड़ा थाने पर गुमशुदगी की तहरीर दी। वहीं, इस संबंध में थाना प्रभारी कंकरखेड़ा अजय कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बच्चे की तलाश जारी है।