नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। दुनियाभर में हर वर्ष जून माह के तीसरे रविवार को फादर्स-डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस बार फादर्स-डे आज यानी 18 जून को मनाया जा रहा है। आज का दिन दुनिया के हर एक पिता को समर्पित होता है।
पिता परिवार का मुखिया होने के साथ-साथ मित्र भी हैं और गुरु भी हैं। जो अपने जीवन के अनुभवों को साझा करके भटके हुए अपने बच्चों को सही राह दिखाते हैं। आज फादर्स डे के अवसर पर अपने पापा अहसास कराएं कि आप उन्हें कितना चाहते हैं।
स्मार्ट वॉच करें गिफ्ट
यदि आपके पिता घड़ी बांधना पसंद करते है तो आप इस मौके पर स्मार्ट वॉच गिफ्ट कर सकते हैं। ये वॉच समय बताने के साथ दिनभर में चले कदमों का काउंट भी बताएगी। इसके अलावा आपके पापा ठीक से नींद ले रहे हैं या नहीं, इसके बारे में भी बताएगी। बुढ़ापे में कई बार भूलने की दिक्कत हो जाती है, ऐसे में वो इस वॉच में रिमाइंडर सेट कर सकते हैं।
फेवरेट राइटर की बुक करें गिफ्ट
अगर आपके पिता को बुक पढ़ना पसंद हैं और रात को ऑफिस से आने के बाद हर दिन पढ़ते हैं तो आप उन्हें उनके फेवरेट राइटर की कोई बुक गिफ्ट कर सकते हैं। इसे पाकर वो निश्चित तौर पर खुश हो जाएंगे।
फोटो कोलाज
फोटो कोलाज एक क्लासिक गिफ्ट आइटम है और सभी को पसंद भी आता है। पापा को अक्सर हम कड़क देखते हैं, लेकिन फीलिंग तो उनमें भी होती है, जो वह छुपाते हैं। आप अगर उन्हें तस्वीरों का कोलाज बनाकर गिफ्ट करते हैं जिसमें मां और पूरी फैमिली की तस्वीरें हों तो पापा जरूर खुश होंगे और उनकी फीलिंग्स भी खुल कर सामने आएंगी।
ऑफिस बैग करें गिफ्ट
यदि आपके पिता का ऑफिस बैग अगर पुराना हो गया है तो आप उन्हें नया लेदर बैग लाकर दे सकते हैं, जिसे ऑफिस ले जाते वक्त पापा आप पर प्राउड भी फील करेंगे और कलीग्स को बताते हुए खुश भी होंगे।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1