Tuesday, July 15, 2025
- Advertisement -

जानिए, सहारनपुर के इन केन्द्रों पर किसानों के लिए उपलब्ध है उर्वरक

जनवाणी ब्यूरो |

सहारनपुर: जिले में 155 सहकारी बिक्री केन्द्रों के माध्यम से किसानों को उर्वरक उपलब्ध कराया जा रहा है। सहकारिता विभाग का कुल 43894 मीट्रिक टन लक्ष्य के सापेक्ष 49874 मीट्रिक टन की उपलब्धता सहकारी बिक्री केन्द्रों पर हुई।

18 अगस्त 2020 तक 46107 उर्वरक का वितरण कृषकों को किया गया जो गत वर्ष इसी अवधि में किये गये वितरण से 12702 मीट्रिक टन अधिक है। कृषकों की मांग के अनुरूप सहकारी बिक्री केन्द्रों के माध्यम से यूरिया, एनपीके, डीएपी उर्वरक उपलब्ध है।

सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता अशोेक कुमार ने बताया कि जनपद में सहकारिता विभाग के 114 सहकारी समितियों के 135 बिक्री केन्द्रों 03 सहकारी क्रय विक्रय समिति एक सहकारी संघ, 07 पीसीएफ के कृषक सेवा केन्द्र तथा 06 डीसीडीएफ के केन्द्र, 2 इफको केन्द्र एवं 1 कृभको केन्द्र कुल 155 केन्द्रों पर किसानों को उर्वरक उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि जनपद में यूरिया वितरण लक्ष्य 32972 मीट्रिक टन के सापेक्ष सहकारी बिक्री केन्द्रों पर 3427 मीट्रिक टन की उपलब्धलता सुनिश्चित हुई है, जिसमें से 18 अगस्त 2020 तक 33234 मीट्रिक टन यूरिया का वितरण कृषकों को किया जा चुका है जो गत वर्ष इसी अवधि में किये गये वितरण से 7092 मीट्रिक टन अधिक है।

डीएपी उर्वरक वितरण का 8427 मीट्रिक टन का लक्ष्य निर्धारित है जिसके सापेक्ष 12441 मीट्रिक टन की उपलब्धता सहकारी बिक्री केन्द्रों पर सुनिश्चित हुई है जिसमें से माह 18 अगस्त 2020 तक 10402 मीट्रिक टन डीएपी उर्वरक का वितरण किया जा चुका है। जो गत वर्ष इसी अवधि में किये गये वितरण से 4381 मीट्रिक टन अधिक है।

अशोक कुमार ने बताया कि जनपद में सहकारिता विभाग का कुल 43894 मीट्रिक टन लक्ष्य के सापेक्ष 49874 मीट्रिक टन की उपलब्धता सहकारी बिक्री केन्द्रों पर हुई तथा उपलब्धता के सापेक्ष माह 18 अगस्त 2020 तक 46107 उर्वरक का वितरण कृषकों को किया गया जो गत वर्ष इसी अवधि में किये गये वितरण से 12702 मीट्रिक टन अधिक है तथा कृषकों की मांग के अनुरूप सहकारी बिक्री केन्द्रों के माध्यम से यूरिया, एनपीके, डीएपी उर्वरक उपलब्ध कराया जा रहा है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Muzaffarnagar News: नाबार्ड के 44वें स्थापना दिवस पर छपार में गूंजा ‘एक पेड़ माँ के नाम’ का नारा

जनवाणी संवाददाता |मुजफ्फरनगर: राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक...

Saharanpur News: सहारनपुर में सावन के पहले सोमवार को शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: सावन के पहले सोमवार को सहारनपुर...
spot_imgspot_img