जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज सोमवार को दिन में करीब चार बजे आगरा पुलिस लाइन स्थित कमिश्नरेट ऑफिस के सामने खड़ी कबाड़ सरकारी गाड़ियों में सोमवार को अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन से पास में खड़ी अन्य गाड़ियों को वहां से हटवाया। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। तब तक दो गाड़ियां पूरी तरह जल गईं। इनका सिर्फ ढांचा ही बचा।
पुलिस लाइन में कमिश्नरेट ऑफिस के सामने मैदान में खड़ी गाड़ियों में आग भड़क गई। गाड़ियों से लपटें निकलता देखकर पुलिस लाइन में अफरातफरी मच गई। जब पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया। क्रेन से अन्य गाड़ियां को हटवाया गया। इसी बीच फायर ब्रिगेड की टीम मौके पहुंच गई।
बताया गया है कि विभिन्न मामलों में पकड़ी गई गाड़ियों को यहां खड़ा कर दिया जाता था। आग कैसे लगी इसकी किसी को सही जानकारी नहीं हो पाई है। आशंका है कि किसी ने कुछ जलती हुई चीज फेंक दी होगी, जिससे आग सुलगकर गाड़ियों तक जा पहुंची। जहां पर गाड़ियां थी, वहां आसपास झाड़ियां भी हैं।