जनवाणी संवाददाता |
शामली: आईआईए, चैप्टर शामली के चेयरमैन अनुज गर्ग की औद्योगिक क्षेत्र स्थित अमर स्प्लिंट के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग बुझाने के लिए आसपास के जनपदों से फायर ब्रिगेड को बुलाना पड़ा। करीब 8 घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। साथ ही, आग के कारण करीब 3.30 करोड रुपये का गोदाम में रखा तैयार माल जलकर राख हो गया है।
शामली के कैराना रोड स्थित औद्योगिक क्षेत्र में आईआईए के चेयरमैन अनुज गर्ग की अमर स्प्लिंट के नाम से फैक्ट्री है। फैक्ट्री मैं विदेशी लकड़ी की वुड्स स्पून, आइसक्रीम स्टिक, पेपर कप, माचिस, धूपबत्ती आदि बनाए जाते हैं। फैक्ट्री के एक हिस्से में तैयार माल रखने के लिए बड़ा गोदाम बना हुआ है।
इस गोदाम में सोमवार की सुबह करीब 7 सुरक्षा गार्ड ने धुआं उठता देखा। इस पर तत्काल गार्ड ने फोन से फैक्ट्री के मालिक अनुज गर्ग को उनके मोबाइल पर फोन कॉल कर सूचना दी। उस समय अनुज गर्ग नोएडा में थे जिस पर वे फायर ब्रिगेड समेत अन्य अधिकारियों और आसपास की औद्योगिक इकाइयों के मालिकों को फोन कर कॉल कर शामली के लिए रवाना हो गए।
इधर, फैक्ट्री के कर्मचारियों ने फैक्ट्री में लगे हाइडेंट से गोदाम में लगी आग बुझाने प्रारंभ कर दिया। साथ ही, करीब पौन घंटे बाद शामली फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। इसके अलावा बागपत, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर से भी फायर ब्रिगेड को कॉल कर लिया गया।
आईआईआईए चेयरमैन की फैक्ट्री में आग लगने की सूचना पर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा,आईआईए के संरक्षक अशोक बंसल, एसडीएम कैराना निकिता शर्मा, अरुण गोयल, मानस संगल, मनोज शर्मा, अभिनव बंसल, मोहित जैन, विशाल गुप्ता समेत तमाम शुभचिंतक घटनास्थल पर पहुंचे और लगातार अपने स्तर से आग बुझाने के प्रयासों में लग गए।
फायर ब्रिगेड कर्मचारियों को आग बुझाने के लिए दोपहर में गोदाम की दीवार को जेसीबी मशीन से तोड़ना पड़ा। इसके बाद दोपहर करीब 3 बजे जाकर किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका।
फैक्ट्री मालिक तथा आईआईए चेयरमैन अनुज गर्ग ने बताया कि करीब 3 से 3:30 करोड़ रुपए का नुकसान होने का अनुमान है। गोदाम में तैयार माल रखा था। साथ ही, गोदाम भी पूरी तरीके से डैमेज हो गया है।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1