- जानलेवा हमले के पीड़ित किसान पर क्रॉस केस से नाराजगी
- चौकी इंचार्ज के आश्वासन पर तीन घंटे में समाप्त हुआ धरना
जनवाणी संवाददाता |
ऊन: खोडसमा गांव में किसान पर हुए जानलेवा हमला के मामले में पुलिस द्वारा पीड़ित पक्ष पर ही मुकदमा लिखने से गुस्साए ग्रामीणों ने घर का सामान भरकर चौसाना चौकी पर धरना शुरू कर दिया। बाद में चौकी प्रभारी ने दो 2 दिन में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई और क्रॉस केस को एक्स्पंज करने के आश्वासन पर धरना समाप्त हो गया।
ऊन तहसील की चौसाना चौकी क्षेत्र के गांव खोडसमा में रविवार सुबह खेत से लौट रहे सोमपाल पुत्र जगदीश पर प्रीति पक्ष के लोगों ने धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया था, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल किसान को झिंझाना सीएचसी पर भर्ती कराया गया जहां से उसे मेरठ रेफर कर दिया गया। इस संबंध में पीड़ित पक्ष की ओर से पुलिस ने प्रीति पक्ष के 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
वहीं दूसरी ओर से प्रीति पक्ष ने भी क्रॉस केस दर्ज कराया है। जिससे नाराज होकर पीड़ित सोमपाल पक्ष अपने घर का सामान भरकर चौसाना चौकी पर पहुंचा और पुलिस चौकी पर फर्जी मुकदमा लिखने का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।
धरना प्रदर्शन करीब 3 घंटे चलने के बाद में चौकी प्रभारी समयपाल अत्री ने ग्रामीणों को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने तथा दर्ज मुकदमे को एक्सपंज करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ। इस संबंध में चौकी प्रभारी समयपाल अत्री ने बताया कि दोनों ओर से मुकदमा लिखा गया है पीड़ित सोमपाल द्वारा दर्ज मुकदमें में कार्रवाई की जाएगी तथा विवेचना कर निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।