Thursday, December 26, 2024
- Advertisement -

Adivi Shesh: फिल्म ‘मेजर को हुए पूरे दो वर्ष, अभिनेता अदिवी शेष ने शेयर किया भावुक नोट

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज सोमवार को वर्ष 2022 में आई फिल्म ‘मेजर’ को दो साल पूरे हो चुके हैं। उस दौरान एक्टर अदिवी शेष की इस सुपर डुपर फिल्म को दर्शकों ने बहुत पंसद किया था। साथ ही फिल्म समीक्षकों से भी इसे बढ़िया प्रतिक्रिया मिली थी। बता दें कि, यह फिल्म एक्टर के लिए काफी अहम फिल्म थी। इसी बीच अब फिल्म के दो साल पूरे होने पर अभिनेता ने एक भावुक संदेश शेयर किया है।

भावुक संदेश किया साझा

फिल्म मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन पर आधारित थी, जो 2008 के मुंबई हमले के जवाबी कारवाई के दौरान वह शहीद हो गए थे। फिल्म में अदिवी शेष ने मेजर का किरदार निभाया था। आज फिल्म के रिलीज को दो साल पूरे हो चुके हैं। इस खास दिन पर अभिनेता ने अपने एक्स अकाउंट पर एक भावपूर्ण संदेश साझा करते हुए फिल्म की पूरी टीम का आभार जताया।

 मेरे जीवन की सबसे महत्वपूर्ण फिल्म

अभिनेता ने शहीद मेजर संदीप के पिता द्वारा लगाए एक पुराने स्टेट्स को फिर से साझा करते हुए अपने पोस्ट में लिखा, ‘मेजर, मेरे जीवन की सबसे महत्वपूर्ण फिल्म है, जिसे आज दो साल पूरे हो गए। इस स्टेट्स को संदीप सर के पिता ने दो साल पहले लगाया था। यह मेरे लिए तब भी सबसे बड़ी तारीफ थी और आज भी है।

मैं हमेशा पूरी टीम का आभारी रहूंगा। महेश सर और नम्रता मैम से लेकर निर्देशक शशिकिरण टिक्का, अब्बूरी सर से लेकर एडिटर्स तक, अनुराग से लेकर शरत और संदीप सर के माता-पिता तक, पूरी सृष्टि ने साथ मिलकर इस सपने को साकार करने में हमारी मदद की। सबका तहे दिल से शुक्रिया। जय हिंद।’

वर्कफ्रंट

बात करें आदिवी शेष के वर्कफ्रंट की तो साल 2025 में उनकी दो पैन इंडिया फिल्में रिलीज होने वाली हैं। पहली फिल्म ‘डकैत’ होगी, जिसमें वह अभिनेत्री श्रुति हसन के साथ नजर आंएगे। इसे शनिल देव निर्देशित कर रहे हैं। इसके अलावा वह साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘गुडाचारी’ के अगले भाग में नजर आने वाले हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि ‘गुडाचारी 2’ उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म है। फिल्म को बेहतर बनाने के लिए फिल्म से जुड़े हर पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

अजरबैजान विमान हादसे का वीडियो आया सामने, कमजोर दिल वाले न देखें

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: अजरबैजान एयरलाइंस के विमान में...

सिनौली-तिलवाड़ा में वर्चुअल म्यूजियम बनाने की सांसद ने मांग की

जनवाणी संवाददाता | बड़ौत: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण महानिदेशक को सांसद...
spot_imgspot_img