- अधिकारियों ने लिया जनवाणी की खबर का संज्ञान
- पुलिया का निर्माण कार्य कराया शुरू, नागरिक बोले थैंक्स जनवाणी
जनवाणी संवाददाता |
परीक्षितगढ़: परीक्षितगढ़-मेरठ मार्ग स्थित गांव खानपुर बांगर के समीप पीडब्ल्यूडी द्वारा पुलिया निर्माण के लिए कई फीट लापरवाही का गहरा व चौड़ा गड्ढा खुदा हुआ था। जिससे आए दिन हादसे होने की अपार संभावना बनी हुई थी। कुछ दिन पहले गांव अमरसिंहपुर निवासी दो युवक इस मौत के गहरे गड्ढे में गिर गए थे। जिनमें एक युवक की मौत हो गई थी। जबकि दूसरा युवक अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रहा है।
दैनिक जनवाणी ने पुलिया के निर्माण के लिए बना मौत के गड्ढे को प्रमुखता से प्रकाशित किया और जनवाणी की मुहिम एक बार फिर से रंग लाई। जहां शुक्रवार को तेजी से पुलिया निर्माण का कार्य शुरू किया गया। स्थानीय नागरिकों ने दैनिक जनवाणी का आभार व्यक्त करते हुए थैंक्स जनवाणी कहा। बता दे कि यह मेरठ जाने का मुख्य मार्ग है तथा यह मार्ग अनेक गांवों को भी जोड़ता है।
विभाग ने मात्र खानापूर्ति करते हुए बैरिकेडिंग कर पल्ला झाड़ लिया था, लेकिन पीडब्ल्यूडी के खिलाफ अधिकारी भी चुप्पी सादे हुए थे। पीडब्ल्यूडी ने कार्य प्रगति का बोर्ड लगाकर अपने कार्य की इतिश्री कर ली थी। गुरुवार को दैनिक जनवाणी में प्रकाशित मौत का गड्ढा बना यमराज इस समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया। खबर छपते ही पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों में हड़कंम मच गया
और आनन-फानन में श्रमिकों ने पुलिया निर्माण का कार्य तेजी से शुरू कर दिया। लोगों का कहना था कि दैनिक जनवाणी की मुहिम रंग लाई है। जिससे अधिकारियों को मौत के गड्ढे की जानकारी मिली और जनता की जान को जोखिम से बचाने के लिए निर्माण कार्य शुरू कराने पर लोगों ने आभार जताया।