नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम पर आपका हार्दिक अभिनंदन और स्वागत है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज शनिवार को लगातार आठवीं बार लोकसभा में केंद्रीय बजट पेश करने वाली हैं। संसद की ओर देशभर की नजर है। केंद्रीय बजट 2025 को लेकर बाजार, कारोबार जगत और नीति निर्माताओं में काफी उत्सुकता है। उम्मीद है कि वित्त मंत्री अर्थव्यवस्था में बड़े बदलाव लाने वाले ऐलान कर सकती हैं।
आपको बता दें कि यह मोदी सरकार 3.0 का पहला पहला पूर्ण बजट है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज यानी शनिवार 1 फरवरी 2025 को मोदी सरकार के तीसरे टर्म का यूनियन बजट पेश करने जा रही हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज शनिवार की सुबह 11 बजे संसद में आम बजट पेश करेंगी। एनडीए सरकार के कार्यकाल में निर्मला सीतारमण अब तक छह पूर्ण और दो अंतरिम बजट पेश कर चुकी हैं। यूनियन बजट 2025 वित्त मंत्री सीतारमण का संसद में आठवां बजट भाषण होगा। सैलरीड क्लास से लेकर गरीब-किसान तक सरकार से राहत की उम्मीद लगाकर बैठा है। क्या इनकम टैक्स में छूट मिलेगी, क्या रोजगार पर कोई ऐलान होगा, क्या महंगाई कम करने को कोई राहत पैकेज की घोषणा होगी? कुछ देर बाद इन सवालों का जवाब मिल जाएगा।
जानिए, बजट से पहले आई बड़ी खुशखबरी
बजट से पहले आम लोगों के लिए एक खुशखबरी आई है। बजट से पहले एलपीजी सिलेंडर सस्ता हुआ है। कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में सात रुपए की कमी हुई है। 14 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमत में एक अगस्त के बाद से ही कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की आज की कीमत
1797 है।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का आगामी बजट आज यानी 1 फरवरी, 2025 को पेश हो रहा है. इसमें कुछ खास ऐलान की उम्मीद की जा रही है। आम लोगों से लेकर कॉर्पोरेट दुनिया को इस बजट का ब्रेसब्री से इंतजार है। इस बार ऐसा लग रहा है कि सरकार महंगाई और टैक्स के मोर्चे पर लोगों को कई बड़ी राहतें देने का ऐलान कर सकती है। इनमें सबसे बड़ा तोहफा तो टैक्स छूट के तौर पर मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
निर्मला सीतारमण पेश कर रहीं बजट
संसद में निर्मला सीतारमण बजट पेश कर रही हैं। इसकी शुरुआत से पहले ही कुंभ के मुद्दे पर सपा सांसदों ने संसद में हंगामा काटा।
कैबिनेट बैठक में बोले पीएम
सूत्रों के हवाले से खबर है कि पीएम मोदी ने अपने कैबिनेट सहयोगियों से कहा कि ये बजट आम आदमी के लिए है। यह गरीब किसानों, महिलाओं और युवाओं की आकांक्षाओं का बजट है। यह ज्ञान (गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति) का
बजट है।
हमें तो बजट से कोई अपेक्षा नहीं: जयराम रमेश