पंचायत सचिव व जेई के खिलाफ धोखाधड़ी सहित कई धाराओं में एफआईआर दर्ज
जनवाणी संवाददाता ।
नूरपुर: जिलाधिकारी के आदेश पर पूर्व में निर्मित सीसी रोड व नाली के कूटरचित दस्तावेज बनाकर सरकारी खाते से 2,30,976 रुपये का गबन करने के मामले में ग्राम प्रधान,ग्राम पंचायत अधिकारी व अवर अभियंता के खिलाफ सहायक पंचायत अधिकारी मनोज कुमार की ओर से शिवालाकलां थाने में धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।