Friday, April 25, 2025
- Advertisement -

Meerut News: सरधना में डोना फैक्ट्री में लगी भीषण आग, करोड़ों रुपए का नुकसान 

जनवाणी संवाददाता |

सरधना : गुरुवार देर रात सरधना के आदर्श नगर मोहल्ले में एक डोना फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग इतनी भीषण थी की आसपास के घरों तक पहुंचनी शुरू हो गई। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाना शुरू किया। आग बुझाने में दिन निकल गया। मगर तब तक पूरी फैक्ट्री और उसमें रखा सामान व गाड़ी जलकर राख हो चुकी थी।

IMG 20250404 WA0004

बूढ़ा बाबू मोहल्ला निवासी नितिन जैन पुत्र प्रदीप जैन की आदर्श नगर छबड़िया रोड पर डोना फैक्ट्री है। व्यापारी अन्य फैक्ट्री में दोना पत्तल बनाने के लिए रो मैटेरियल सप्लाई करता है।

आग ने विकराल रूप धारण कर लिया

गुरुवार देर रात करीब 2:00 बजे अचानक से फैक्ट्री में आग लग गई। कुछ ही देर में फैक्ट्री से आग की पलटें बाहर निकलनी शुरू हो गई। आसपास के मकान आग से तपने शुरू हुई तो लोगों में जाग हो गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटे आसपास के घरों तक पहुंच गई।

जिससे लोगों में चीज पुकार मच गई। लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। सूचना मिलते ही पुलिस व दमकल विभाग की कई गाड़िया मौके पर पहुंच गई।

आग बुझाने का काम शुरू किया गया। आज बुझाते बुझाते दिन निकल गया। जब तक आग बुझी पूरी फैक्ट्री और उसमें रखा सामान व खड़ी एक कार जल कर राख हो चुकी थी। आग लगने से करीब एक करोड रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Badshah: पहलगाम हमले से आहत बादशाह ने रोकी म्यूजिक लॉन्च, जताई संवेदना

नमस्कार दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img