जनवाणी संवाददाता |
हल्दौर: बिजनौर, नूरपूर मार्ग पर स्थित गोलबाग के निकट अचानक एक चलती कार में आग लग गई।अचानक लगी आग से मार्ग पर अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर बिग्रेड को बुलवाकर किसी तरह आग पर काबू पाया।कार चालक गाड़ी छोड़ कर मौके से फरार हो गया।
शनिवार की देर शाम गोलबाग के निकट नूरपुर दिशा से बिजनौर की और जा रही एक स्पार्क कार में अचानक आग लग गयी। कार में लगी देख चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। बीच सड़क पर कार से लपटें उठती देख अफरा तफरी मच गई था मार्ग के दोनों ओर वाहनों की कतारे लग गयी।
सूचना पर प्रभारी निरीक्षक जीत सिंह ने मौके पहुंचकर दमकल विभाग को सूचना दी। कुछ ही देर में पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने किसी तरह जलती कार की आग बुझाई।
प्रभारी निरीक्षक के अनुसार जली हुई कार को सड़क के बीच से हटवाकर मार्ग सुचारू कराया गया। कार नहटौर क्षेत्र की बताई जा रही है तथा सम्भवतः इसे एलपीजी से चलाया जा रहा था। मामले की जांच कर कार स्वामी के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।