Thursday, July 3, 2025
- Advertisement -

गाड़ियों में आग से मचा हड़कंप

  • एसजीएम गार्डन में समारोह में शामिल होने आया था परिवार

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: लालकुर्ती थाना के एसजीएम के सामने खड़ी दो गाड़ियों में लगी भयंकर आग से हड़कंप मच गया। काफी देर तक वहां अफरा-तफरी का माहौल रहा। मौके पर पहुंची दमकल वाहनों ने किसी प्रकार से आग पर काबू पाया। एसजीएम गार्डन मेें सोमवार की रात शादी समारोह की आयोजन किया गया था। इस समारोह में शामिल होने के लिए वेन्यू व आई-20 गाड़ी में शामिल होने के लिए दो परिवार भी पहुंचे थे।

इनमें से संदीप नाम के शख्स का परिवार परतापुर के मोहकपुर से तथा इंदिरा चौक निवासी शंकर दयाल का परिवार वेन्यू गाड़ी से आया था। यहीं पर एक बस भी खड़ी थी। जो दिल्ली के मानसरोवर से आयी थी। लोगों ने बताया कि जिस जगह ये दोनों गाड़ियां खड़ी थीं, उस जगह पर बैठकर बैंड बाजार बजाने वाले आग जलाकर हाथ सेक रहे थे। बाद में जब कार्यक्रम शुरू हो गया तो वो लोग बैंड बजाने को चले गए।

07 22

उसी स्थान पर दोनों गाड़ियां आकर खड़ी हो गयीं। माना जा रहा है कि जहां आग जलायी गयी थी, वहां गाड़ी खड़ी कर दी गयी। सबसे पहले गाड़ी का पहिये में आग लगी। उसी से आग पूरी गाड़ी में फैल गयी। यही आग पहली गाड़ी से दूसरी गाड़ी में पहुंची। गनीमत यह रही कि जो बस दिल्ली से आयी थी, उस तक पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया।

शहर में दो स्थानों पर लगी आग

मेरठ: शहर में दो स्थानों पर आग लग गयी। सोमवार को देहलीगेट थाना क्षेत्र के दाल मंड़ी इलाके में आतिशबाजी के चलते कबाड़ में आग लग गयी। मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने की दूसरी घटना नौचंदी थाना क्षेत्र के तिरंगा गेट हापुड़ रोड इलाके में हुई है। बताया गया है कि पतंगबाजी के दौरान डोर हाइटेंशन तारों में उलझ गयी।

उससे हाइटेंशन तारों से चिंगारी निकली और लकड़ी के गोदाम पर जा गिरीं जिसके चलते लकड़ी के गोदाम में आग लग गयी। जहां आग की घटना हुई वहीं समीप ही इसरार व इमरान जो दोनों भाई हैं उनका भी परिवार रहता है। आग से परिवार में हड़कंप मच गया। आग पर दमकल ने काबू पा लिया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: मिलावटी पेट्रोल से आपकी गाड़ी हो सकती है सील!

जनवाणी संवाददाता |लावड़: किसी भी वाहन को चलाने के...

Meerut News: बीसी लाइन में जर्जर सड़कें, गंदगी से मुख्य मार्ग ही हो गया बदरंग

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: आमतौर पर सैन्य क्षेत्र को लेकर...
spot_imgspot_img