Monday, April 28, 2025
- Advertisement -

रजवाहा पटरी पर होगी कांवड़ियों की अग्नि परीक्षा

  • टूटी सड़क से गुजरेंगे लाखों कांवड़िए
  • क्षतिग्रस्त जॉली ग्रांट माइनर पटरी
  • प्रधानों ने की पटरी के चौड़ीकरण की मांग

जनवाणी संवाददाता |

सरधना: कांवड़ मार्ग रजवाहा पटरी सालों से क्षतिग्रस्त हालत में पड़ी है। करीब साल साल पूर्व 11 करोड़ की लागत से बनी पटरी आज चकरोड में तब्दील हो चुकी है। कांवड़ यात्रा शुरू होने वाली है। ऐसे में पटरी की हालत को देखकर यही कहा जा सकता है कि यहां से गुजरने वाले कांवड़ियों को अग्नि परीक्षा से गुजरना होगा। बुधवार को पुरा महादेव मंदिर कमेटी समेत पटरी पर पड़ने वाले गांव के जनप्रतिनिधियों ने मीटिंग करके इस पर चिंता जताई। साथ ही प्रशासन से शीघ्र पटरी का चौड़ीकरण कराने की मांग की।

पुरामहादेव जाने वाले शिवभक्त रजवाहा पटरी से होकर गुजरते हैं। खतौली से शुरू होकर यह मार्ग मेरठ जिले के रार्धना, पाली, कालंद, कालंदी, सरूरपुर व करनावल होते हुए पुरा महादेव मंदिर के निकट जाता है। करीब दो वर्ष इस पटरी का निर्माण कराया गया था। मगर वर्तमान में पटरी की हालत खराब पड़ी है। पटरी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। जगह जगह हुए गड्ढों से पटरी चकरोड में तब्दील हो चुकी है।

इसके अलावा रजवाहों के दोनों पड़ी झाड़ फंूस उगी हुई है। जिसे देखकर साफ पता चलता है कि पटरी से गुजरने वाले कांवड़ियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। मामले को लेकर बुधवार को पुरा महादेव मंदिर कमेटी और पटरी से जुड़े गांव के प्रधानों व अन्य जनप्रतिनिधि द्वारा मीटिंग की गई। जिसमें सभी ने पटरी की हालत पर चिंता जताई।

सभी ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजते हुए शीघ्र पटरी का निर्माण कराने व चौड़ीकरण कराने की मांग की। ताकि कांवड़ यात्रा में कोई परेशानी न हो। तय किया गया कि जल्द प्रतिनिधिमंडल डिप्टी सीएम से मिलकर अपनी बात रखेगा। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य सुनील प्रधान, अनिकेत भारद्वाज, पाली प्रधान जयकुमार सोम, हंसराज, विनेश शर्मा, कपिल सोम, दिनेश पाल, सोनू वर्मा आदि मौजूद रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Summer Skin Care: गर्मियों में अपनाएं ये स्किन केयर रूटीन, ग्लो के साथ चमकेगी त्वचा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img