Wednesday, May 7, 2025
- Advertisement -

शोहराब गेट पर फायरिंग, मकबरा घोसीयान में पथराव

  • डेयरी के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर हुआ संघर्ष
  • पूर्व पार्षद के रिश्तेदार तीन युवकों ने कई मकानों पर फेंके पत्थर

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: रविवार की देर रात दो अलग-अलग घटनाओं में शहर के शोहराब गेट इलाके में दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। इस दौरान फायरिंग भी की गयी। फायरिंग की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। वहीं, दूसरी घटना संवेदनशील केसरगंज से सटे मकबरा घोसीयान में हुई। जहां बाइक व स्कूटी सवार दबंगों ने कई मकानों पर पथराव किया। सोशल मीडिया पर इस घटना को सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास किया।

उधर, जब क्षेत्र के लोगों ने पथराव करने वालों को घेरने का प्रयास किया तो वो भाग खडेÞ हुए। इस दौरान बदमाशों की स्कूटी मौके पर ही छूट गयी। पुलिस ने स्कूटी सीज कर दी है। कोतवाली के शोहराब गेट इलाके में बच्चों के क्रिकेट के विवाद में देर रात दो आबिद व इकरामुद्दीन पक्ष आमने-सामने आ गए। बात कहासुनी व गाली-गलौज से शुरू हुई जो बाद में लाठी-डंडों से मारपीट व फायरिंग तक जा पहुंची।

फायरिंग की सूचना से पर थाना कोतवाली व लिसाड़ीगेट पुलिस मौके पर पहुंच गयी। जैसे ही पुलिस की गाड़ियां वहां पहुंचीं, फायरिंग करने वाले भाग खडेÞ हुए। पुलिस ने मौके से खोखे बरामद किए हैं। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि घटना को लेकर पुलिस की ओर से दोनों पक्षों क खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। कुछ को हिरासत में भी लिया गया है।

इसके अलावा रेलवे रोड थाना क्षेत्र के मकबरा घोसीयान में देर रात बाइक व स्कूटी सवार बदमाशों ने कुछ मकानों पर पथराव कर दहशत फैलाने का प्रयास किया। इन्होंने शाहरुख, हाजी मुन्ना, जितेन्द्र व मनीष के घर पर जबरदस्त पथराव किया। पथराव से इलाके में हड़कंप मच गया। लोग घरों से बाहर निकल आए। उन्होंने मिलकर घरों पर पथराव करने वालों को दौड़ा लिया, पकड़ने का प्रयास किया, लोगों को एक होकर दौड़ते देखकर पथराव करने वाले वहां से भाग खडेÞ हुए।

इस दौरान बदमाशों की स्कूटी मौके पर छूट गयी। पथराव की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। आरोप है कि पथराव करने वाले निगम के पूर्व पार्षद के तीन रिश्तेदार थे। देर रात पुलिस ने एक आरोपी के पिता को हिरासत में ले लिया। इंस्पेक्टर रेलवे रोड आनंद गौतम ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गयी है। कठोर कार्रवाई की जाएगी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

UP Cabinet Meeting में बड़े फैसले,पार्किंग नियम लागू, ट्रांसफर नीति में भी बदलाव

जनवाणी ब्यूरो |यूपी: आज मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार...

Bijnor News: MR की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका,पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा

जनवाणी संवाददाता |किरतपुर: थाना किरतपुर क्षेत्र के जीवन सराय...
spot_imgspot_img