Home Uttar Pradesh News Meerut बनियापाड़ा में फायरिंग, महिला को गोली लगी

बनियापाड़ा में फायरिंग, महिला को गोली लगी

0
  • कुख्यात शारिक के रिश्तेदार ने मचाया आतंक

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कोतवाली थानांतर्गत बनियापाड़ा में कुख्यात शारिक के रिश्ते के भाई ने पड़ोस में रहने वाले परिवार को आतंकित करते हुए मापरीट की और कई राउंड फायरिंग कर दी। फायरिंग से वहां मौजूद एक महिला के मुंह में गोली लग गई। महिला को मेडिकल में भर्ती कराया गया है। वहीं पीड़ित परिवार ने दो लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।

20 16

सीओ कोतवाली अरविन्द चौरसिया ने बताया कि बनियापाड़ा में शुक्रवार की रात कुख्यात शारिक का रिश्तेदार सालिक पड़ोस में रहने वाले सलमान के घर के बाहर खड़े होकर हंगामा कर रहा था। शराब के नशे में उसने मारपीट भी की थी। घर वालों को आतंकित कर रहा था। पूर्व में सालिक का इस परिवार की एक लड़की से संबंध भी थे। सलमान के घर वालों ने सालिक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर भी दी थी।

पुलिस ने रात में सालिक के घर दबिश भी दी थी, लेकिन सालिक फरार हो गया था। शनिवार की रात साढ़े दस बजे के करीब सालिक कहीं से आया और सलमान के घर के बाहर खड़े होकर गाली-गलौज करने लगा और जान से मारने की धमकी देने लगा। जब तक लोग कुछ समझ पाते सालिक ने तमंचा निकाल कर फायरिंग करनी शुरू कर दी। ताबड़तोड़ फायरिंग से अफरातफरी मच गई,

21 16

इस बीच वहां खड़ी एक महिला फरहा पत्नी माजिद के चेहरे पर गोली लगती हुई निकल गई। फरहा को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे मेडिकल भेज दिया गया है। पुलिस को मौके से चार खोखे मिले हैं। फायरिंग की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शारिक के घर में तलाशी लेकिन वो नहीं मिला। सालिक के आतंक से सलमान का परिवार दहशत में है और सालिक और उसके दोस्त दानिश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

सरधना: शनिवार की रात दौराला रोड पर बेगमाबाद गांव के निकट अज्ञात वाहन ने एक युवक को कुचल दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों ने युवक को लहूलुहान अवस्था में सड़क पर पड़ा देखा। कोतवाली क्षेत्र के बेगमाबाद गांव निवासी 21 वर्षीय सचिन पुत्र दीपचंद दिल्ली स्थित निजी कंपनी में नौकरी करता था। शनिवार को ही वह दिल्ली से घर लौटा था। रात के समय युवक गांव से बाहर टहलने को निकला था। इस दौरान वह जैसे ही सरधना दौराला मार्ग पर पहुंचा तो अज्ञात वाहन ने युवक को कुचल दिया।

हादसे में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहां से गुजरने ग्रामीणों ने सचिन को लहूलुहान हालत में देखा तो पुलिस को सूचना की। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक पक्ष ने कोतवाली में घटना की तहरीर दी है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Exit mobile version