जनवाणी ब्यूरो |
Meerut Murder Case: मेरठ का बहुचर्चित सौरभ हत्याकांड (Saurabh Murder Case) में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। यह हत्याकांड, जिसमें मुस्कान (Muskan Rastogi)और उसके बॉयफ्रेंड साहिल (Sahil Shukla) पर पति की हत्या का आरोप है, अब एक नया मोड़ ले चुका है। रिपोर्ट्स के अनुसार, बीते दिन मेडिकल टीम जेल पहुंची। वहां टीम द्वारा (Pregnancy Report) प्रेग्नेंसी टेस्ट किए जाने के बाद यह सामने आया है कि वह गर्भवती है,यानि वे जल्द ही मां बनने वाली हैं।
कईं दिनों से बीमार चल रही थी मुस्कान
दरअसल, बीते कईं दिनों से मुस्कान की तबियत खराब चल रही थी। जिसके बाद जेल प्रशासन ने इसे गर्भावस्था के संकेत के रूप में देखा और स्वास्थ्य विभाग से संपर्क किया। इसके बाद गर्भवती होने की पुष्टि होने से मामला और संवेदनशील हो गया है। अब, इस मामले में मुस्कान की गर्भवती होने की स्थिति न केवल उसके स्वास्थ्य पर असर डाल सकती है, बल्कि कानूनी दृष्टिकोण से भी यह एक नया मोड़ है।
प्रेगनेंसी रिपोर्ट आने के बाद क्या बोले सौरभ के परिजन?
अब मुस्कान और सौरभ के परिजनों को अल्ट्रासाउंड (Ultrasound) की रिपोर्ट का इंतजार है। सौरभ राजपूत के भाई बबलू का कहना है कि यदि बच्चा सौरभ का होगा तो हम पालेंगे। हालांकि इस संबंध में मुस्कान के परिजनों ने चुप्पी साध ली है।
क्या बोले जेल अधीक्षक?
वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. विरेश राज शर्मा ने बताया कि मुस्कान का शुक्रवार या सोमवार को अल्ट्रासाउंड कराया जाएगा। जिसके बाद स्थिति बिल्कुल स्पष्ट हो जाएगी और उसके बाद जो भी आवश्यक दिशा निर्देश होंगे, उसके अनुरूुप कार्रवाई होगी।
आगे उन्होंने कहा कि वीरेशराज शर्मा मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल, दोनों ने शुरुआत में एक साथ रहने की मांग भी की थी लेकिन उन्हें समझा दिया गया था कि यह संभव नहीं है। अब महिला बैरक में मुस्कान अन्य बंदियों से भी बात करती है वहीं साहिल भी अब घुल मिल रहा है।
नानी ही दो बार जेल में मिलने आई
अब तक सिर्फ साहिल की नानी ही दो बार जेल में मिलने आई हैं। जबकि मुस्कान के परिवार से अभी तक कोई भी मिलने नहीं आया है।