जनवाणी संवाददाता |
नजीबाबाद: नजीबाबाद में गन्ना किसान सहकारी समिति के संचालक पद पर मतदान के दौरान पीठासीन अधिकारी को बदलने की मांग को लेकर विवाद शुरू हो गया। आमने-सामने चुनाव लड़ रहे दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हुई। इसी दौरान कुछ लोगों द्वारा दोनों ओर से फायरिंग भी की गई फायरिंग की आवाज सुनकर वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को वहां से खदेड़ा सूचना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। कुछ ही देर बाद मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स को बुलाया गया एसपी सिटी संजीव वाजपेई ने घटना स्थल का दौरा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौके पर मंडावली, किरतपुर, नजीबाबाद सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
पूरी खबर के लिए पढ़ें दैनिक जनवाणी