जनवाणी संवाददाता |
मुजफ्फरनगरः अवैध शस्त्र से रोब गालिब करना एक युवक को उस समय महंगा पड़ गया, जब उसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी युवक को जेल भेज दिया है।
सोशल मीडिया पर होली के दिन एक युवक की वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें उसके द्वारा अवैध हथियार (तमंचे) से फायरिंग की जा रही थी। यह युवक थाना चरथावल क्षेत्र का बताया जा रहा था। इस मामले में थाना चरथावल पुलिस द्वारा वायरल वीडियो का तत्काल संज्ञान लिया गया फायरिंग करने वाले युवक को वीडियो में प्रदर्शित अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार फायरिंग करने वाले युवक का नाम अमन पुत्र मुकेश निवासी दुधली थाना चरथावल है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा एक जिन्दा कारतूस बरामद किया है। पुलिस द्वारा जांच की जा रही है कि युवक के पास यह अवैध तमंचा कहां से आया है।