- शहर के अतिसंवेदनशील इलाकों में रखी जा रही पैनी नजर, पुराने बवालियों की खंगाल रहे कुंडली
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: यति नरसिंहानंद के विवादित बयान को लेकर पहले बुलंदशहर और रविवार को सहारनपुर में उपद्रव के बाद मेरठ में भी चौकसी बरती जा रही है। अतिसंवेदनशील इलाकों में ड्रोन से नजर रखी जा रही है। एलआईयू व दूसरी एजेंसियां शहर के संवेदनशील व अतिसंवेदनशील इलाकों में नजर रखे हुए हैं। बीती रात भी लिसाड़ीगेट क्षेत्र में यति के बयान के विरोध में आजाद समाज पार्टी के जुलूस की सूचना पर तमाम अफसरों ने मौके पर दौड़ा लगा दी थी। बताया जाता है कि यति के बयान के विरोध में निकाली गए जुलूस के विरोध में ब्रह्मपुरी इलाके से कुछ लोग जमा हो गए थे। यह सूचना जैसे ही पहुंची हड़कंप मच गया।
फोर्स के साथ अफसर मौके पर पहुंचे और हालात काबू किए, लेकिन रविवार को सहारनपुर में जो कुछ हुआ उसके बाद किसी प्रकार का जोखिम नहीं लिया जा रहा है। शहर के अतिसंवेदनशील इलाकों के तमाम थानेदारों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। शांति समिति की बैठकों का सिलसिला बढ़ गया है। एलआईयू की टीमें भी अपने सूत्रों की मार्फत हालात पर नजर रखे हुए हैं। हालांकि पुलिस प्रशासन के तमाम अफसरों का लगातार यह कहना है कि मेरठ के लोग काफी समझदार हैं। लेकिन फोर्स रोड पर उतार दिया है।
यति नरसिम्हानंद के आपत्तिजनक बयान के बाद शुरू हुआ बवाल थमता नजर नहीं आ रहा है। बीते शुक्रवार की रात को बुलंदशहर की घटना के बाद लखनऊ से आए फोन के बाद मेरठ में पुलिस प्रशासन के तमाम अफसर देर रात सड़कों पर उतर आए थे। रविवार को विवादित बयान से उठी चिंगारी सहारनपुर तक पहुंच गई है। सहारपुर की देहात कोतवाली के शेखपुरा गांव में बवाल हो गया। उपद्रवियों ने पुलिस के साथ ही उनकी गाड़ी पर पथराव किया।
इसमें एक पुलिसकर्मी चोटिल हो गया। बाद में पुलिस ने बमुश्किल स्थिति को नियंत्रित किया। गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। शेखपुरा गांव से बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने जुलूस निकाला और प्रदर्शन किया। बाद ही युवाओं की भीड़ नारेबाजी करते हुए शेखपुरा चौकी का घेराव करने के लिए जाने लगी। भीड़ सड़क के बीचों-बीच बने डिवाइडर पर चढ़ गई। पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए लाठियां फटकार दीं।
इससे भीड़ उग्र हो गई और चौकी से करीब 100 मीटर दूर पुलिस पर पथराव कर दिया। कुछ देर तक पुलिसकर्मियों ने भीड़ का सामना किया, लेकिन लगातार पत्थरबाजी होने पर पुलिसकर्मियों को भागकर जान बचानी पड़ी। करीब आधे घंटे तक पथराव चलता रहा। मौके पर सीओ द्वितीय मुनीश चंद्र पहुंचे। चौकी के पास तीन थानों की पुलिस फोर्स को तैनात किया गया।
फोर्स संग शहर की सड़क पर आला अफसर
शहर के पुरानी आबादी के संवेदनशील व अतिसंवेदनशील इलाकों में एसएसपी के निर्देश पर तमाम पुलिस अफसर रविवार की रात सड़कों पर उतरे। उन्होंने पैदल गश्त की। इसके अलावा पूरे शहर में दिन भर चेकिंग अभियान चलाया। जहां भी रामलीला का मंचन किया जा रहा है, वहां भी चेकिंग करायी गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी कोतवाली आशुतोष कुमार व एएसपी ब्रह्मपुरी प्रमोद कुमार की अगुवाई में थाना प्रभारी लिसाड़ी गेट एवं थाना प्रभारी ब्रह्मपुरी द्वारा भारी पुलिस बल के साथ लिसाड़ी गांव, भूमिया पुल, माधवपुरम, खत्ता रोड, नूरनगर, सरकारी ट्यूबवेल क्षेत्र में पैदल गश्त की गई।
इस दौरान सीओ कोतवाली ने बताया कि नजर रखने के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया गया। इसके अलावा पूरे शहर में डॉग स्क्वाड, बम निरोधक दस्ता व पुलिस की टीमों ने जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया। सार्वजनिक स्थलों के अलावा जहां भी राम लीला का मंचन होता है। उन सभी स्थानों पर दिन में चेकिंग दस्ते पहुंचे। कई घंटे तक यह चेकिंग अभियान चलाया गया।
शहर में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था
यति नसिंम्हानंद के बयान को लेकर मुस्लिमों में नाराजगी और त्योहारी सीज को देखते हुए शहर में सुरक्षा के इंतजाम बढ़ा दिए गए हैं। संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। शरारती तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। दशहरा और दुर्गा पूजा के मद्देनजर शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। रात में शुरू हुई चेकिंग के बाद रविवार को बीडीडीएस, डॉग स्क्वाड, एलआईयू व एएस चेक टीम ने स्थानीय थाना पुलिस के साथ अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग की।
पुलिस उपधीक्षक प्रीति सिंह के निर्देशन में एलआईयू ने बीडीडीएस, डॉग स्क्वाड, एएस चेक टीम के साथ थाना नौचंदी क्षेत्र के गोल मंदिर, शिव मंदिर मारवाड़ी मोहल्ला, सेंट्रल मार्केट, सोहराबगेट बस डिपो पर चेकिंग की। बस अड्डे पर पूछताछ केंद्र के अलावा अलग-अलग कार्यालयों को भी देखा। लालकुर्ती थाना क्षेत्र में भी टीमें पहुंची और यहां शक्ति धाम मंदिर बकरी मोहल्ला के अलावा कुछ अन्य प्वाइंट पर चेकिंग की।
यहां भी बम निरोधक दस्ते ने एक एक हिस्से को चेक किया। करीब दो घंटे तक चारों टीमें यहां मौजूद रहीं। एसएसपी डा. विपिन ताडा ने बताया कि त्योहारी सीजन को ध्यान में रखकर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है। डॉग स्क्वाड, एलआईयू व एएस चेक टीम को सक्रिय किया गया है। आने वाले दिनों में और ज्यादा सख्ती देखने को मिलेगी। जनता को सुरक्षित माहौल प्रदान करना पुलिस की प्राथमिकता है।