- रंगदारी न देने पर झूठे मुकदमे में जेल भिजवाने की धमकी
जनवाणी संवाददाता |
बागपत: नगर के मौहल्ला व्यापारियान निवासी एक पशुव्यापारी ने अपने पड़ौसी पर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। आरोप है कि रंगदारी न देने पर आरोपी ने उसे झूठे मुकदमे में जेल भिजवाने की धमकी दी है। व्यापारी का आरोप है कि उसने इस संबंध में कोतवाली में एक तहरीर दी थी लेकिन पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध कोई कार्रवाई नही की। पीड़ित ने सोमवार को इस संबंध में एक शिकायती पत्र देते हुए आरोपी के विरूद्ध कार्रवाई कराने की गुहार लगाई है।
मौहल्ला व्यापारियान निवासी हारूण के अनुसार वह एक पशु व्यापारी है। उसका आरोप है कि उसके पड़ौसी अपराधी किस्म के लोग हैं और उनके विरूद्ध विभिन्न थानों में रंगदारी मांगने व धमकी देने के मुकदमे दर्ज हैं। आरोप है कि आरोपी पशु तस्करी में भी लिप्त है। पशु व्यापारी का आरोप है कि गत 14 अक्टूबर को आरोपी उनके मकान पर आया और उससे पांच लाख की रंगदारी मांगी और रंगदारी न देने पर उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी।
उसका आरोप है कि उसने इस संबंध में कोतवाली में तहरीर दी थी लेकिन पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध कोई कार्रवाई नहीं की है। पीड़ित ने इस संबंध में एसपी को एक शिकायती पत्र देते हुए आरोपी के विरूद्ध कार्रवाई कराने की गुहार लगाई है। इस अवसर पर उसेके साथ सलीम, अख्तर, याकूब, इशाक, फिरोज, हाजी युनुस व सभासद समीना मौजूद थे।