- कोविड नियमों का पालन किया
- कोरोना खात्मे को दुआ की
जनवाणी संवाददाता |
नजीबाबाद। नगर में नवाब नजीबुद्दोला मस्जिद में अलविदा जुमे की पांच लोगो ने नमाज़ अदा की और देश मे हो रही बीमारी के खात्मे के लिए दुआ की।
दरअसल शुक्रवार को प्रशासन व शासन की गाइड लाइन को देखते हुए मुस्लिम समाज के लोगों ने अलविदा जुमे पर मस्जिदों में सीमित संख्या में उपस्थित हो कर नमाज़ पढ़ी। नगर की जामा मस्जिद सहित सभी ने मस्जिदों में नियमों का पालन किया।