- अभियुक्तों के पास से अवैध तमंचा, 2 जिन्दा कारतूस व अवैध चाकू बरामद हुआ
जनवाणी संवाददाता |
नजीबाबाद: पुलिस ने ग्राम चंदनपुरा से ग्राम जागनवाला मार्ग स्थित एक बगीचे के निकट छापामारी कर पांच शातिर चोरों को चोरी के चार बैटरों के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तलाशी में उनके पास से एक अवैध तंमचा 12 बोर व दो जिन्दा कारतूस व एक अवैध चाकू भी बरामद किया। पुलिस ने पांचो शातिर चोरों का संबधित धाराओं मे चालान कर दिया। इन सभी पर पुलिस रिकार्ड में पहले भी कई मामले दर्ज हैं।
तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रैक्टरों से बैटरों की बढ़ती चोरी को देखते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने चंदनपुरा से ग्राम जागनवाला को जाने वाले रास्ते पर बगीचे के पास छापामारी कर पांच शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस को मौके पर उनके पास से अलग अलग ट्रैक्टरों से चार चोरी किए गए बैटरे बरामद हुए।
अभियुक्तों के नाम रोहिताश पुत्र चमन सिंह रजपुरा, अमित उर्फ गोल्डी पुत्र इकबाल सिंह, अंकेश उर्फ छोटू पुत्र त्रिपाल सिंह, चीनी मिल अम्बेडकर कालोनी, फरमान पुत्र शफाकत पठानपुरा, मोहित पुत्र फौजवीर चीनी मिल कालोनी नजीबाबाद बताए गए है। पुलिस टीम को रोहताश व अमित के पास से एक-एक अवैध तमंचा, 12 बोर व दो जिन्दा कारतूस, अंकेश व फरमान के पास से अवैध चाकू बरामद हुआ।
कोतवाल सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि पांचो शातिर चोरोंं पर पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज है। जिसमें रोहताश पर नहटौर, नगीना देहात, नजीबाबाद में चोरी की बारदात व अवैध शस्त्र रखने के 9 मुकदमें दर्ज हैं। अमित पर नजीबाबाद थाने में एनडीपीसीएक्ट, आर्म्स एक्ट के तीन, अभियुक्त अंकेश पर नजीबाबाद थाने में दो, फरमान पर नजीबाबाद थाने में चोरी व आर्म्स एक्ट के दो, मोहित पर एक मामला दर्ज है।
छापामारी टीम में एसआई विनोद कुमार पीपल, यशवीर मलिक, का. आकाश, योगेश, कपिल, ब्रिजेश व प्रवीण शामिल रहे। पुलिस ने सभी अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया।