Thursday, January 22, 2026
- Advertisement -

Baghpat News: सीएचसी और बस अड्डे में मिली खामियां, डिप्टी सीएम ने लगायी फटकार

जनवाणी संवाददाता ।

बागपत: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बागपत सीएचसी और बस अड्डे का निरीक्षण किया। जिसमे उन्हें खामियां मिली। सीएचसी में सीढ़ियो के पास बिजली के तार फैले हुए मिले, गंदगी मिली, रंगाई पुताई नहीं मिली। यहाँ एक डॉक्टर और दो कर्मचारी भी अनुपस्थित मिले। जिनका तुरंत स्पष्टीकरण तलब किया है।

अस्पताल में भर्ती महिला मरीज इशरत से बातचीत की। इसके अलावा कई खामियां स्वास्थ्य विभाग की मिली। जिस पर सीएचसी अधीक्षक को जहां खूब फटकार लगी वहीं सीएमओ को भी फटकार लगायी। उन्होंने सभी खामियों को तुरंत दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा जिला मुख्यालय पर बने बस अड्डे का भी निरीक्षण किया।

जिसमे खामियों का अंबार मिला। बस अड्डे पर लगी टाइल्स उखड़ी हुई मिली और यहाँ इंटरलॉकिंग भी सही नहीं मिली। साथ ही यहाँ गटर भी निर्माण संस्था ने ग़लत बना दिया है। जिस पर अधिकारियों को फटकार लगायी। उन्होंने कहा कि अभी कमियों को जल्द से जल्द ठीक किया जाए।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

चने की फसल को तीन कीट कर सकते हैं बरबाद

रबी सीजन की प्रमुख दलहनी फसल चना देश के...

गोभीवर्गीय सब्जियों के हानिकारक कीट एवं प्रबंधन

भारत को विश्व में गोभीवर्गीय सब्जियों के उत्पादन करने...

चलने लगी विचारक बनने की हवा

भिया इन दिनों विचारक बनने की यात्रा में है।...

वर्दी, मर्यादा और विश्वास का संकट

लोकतंत्र में सत्ता का सबसे संवेदनशील और प्रभावशाली चेहरा...

अश्लीलता फैलाते एआई टूल्स

डिजिटल युग में कृत्रिम बुद्धिमत्ता मानव जीवन को सहज...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here