Monday, July 1, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutशिवभक्तों के लिए मेरठ मंडल में 542 बसों का बेड़ा रिजर्व

शिवभक्तों के लिए मेरठ मंडल में 542 बसों का बेड़ा रिजर्व

- Advertisement -
  • बाइपास से चलेंगी शामली, बड़ौत, बागपत मार्ग की बसें
  • मेरठ और भैंसाली डिपो के बजाय सोहराब गेट से होगा रोडवेज बसों का संचालन
  • प्रत्येक दशा में 15 मिनट के अंदर उपलब्ध कराई जा सकेंगी निगम की बसें

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: मंडल के तीनों परिक्षेत्र मेरठ, गाजियाबाद और नोएडा में 542 बसों का बेड़ा रिजर्व कर दिया गया है। इनमें मेरठ परिक्षेत्र से 232, गाजियाबाद से 240 और 60 बसें नोएडा परिक्षेत्र से कांवड़ियों की सेवा के लिए उनकी जरूरत और मांग के अनुरूप संचालित की जाएंगी। कांवड़ यात्रा के दौरान मेरठ और भैंसाली बस स्टैंड से चलने वाली सभी बसों का संचालन सोहराब गेट डिपो से किया जाएगा। शामली, रोहटा-बड़ौत और बागपत मार्गों पर बाईपास से बसों का संचालन करने की कार्ययोजना तैयार की गई है।

आरएम केके शर्मा ने बताया कि श्रावण मास के दौरान कांवड़ लाने के लिए हरिद्वार जाने वाले शिवभक्तों की आवाजाही बढ़ जाएगी। इसी को देखते हुए परिवहन निगम ने जो रूपरेखा बनाई है, उसके मुताबिक मेरठ मंडल के तीनों डिपो में 542 बसों को रिजर्व रखने की व्यवस्था की गई है। इनमें मेरठ परिक्षेत्र से 232, गाजियाबाद परिक्षेत्र से 250 और नोएडा परिक्षेत्र से 60 बसें शामिल रहेंगी। उन्होंने बताया कि कांवड़ यात्रियों की संख्या को देखते हुए बसों की संख्या में परिवर्तन किया जा सकता है।

चार जुलाई को श्रावण मास का पहला सोमवार होने के कारण इस दिन बहुत ज्यादा संख्या में कांवड़ियों के जल उठाने की संभापना को देखते हुए अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। शिवभक्तों का आवागामन बढ़ने के साथ ही अधिकारियों के निर्देश पर मेरठ डिपो और भैंसाली डिपो से बसों का संचालन पूरी तरह बंद दिया जाएगा। इन डिपो की बसों को सोहराब गेट डिपो से संचालित किया जाएगा। सोहराब गेट से ही कांवड़ यात्रियों के जरूरत के अनुसार हरिद्वार और अन्य गंतव्यों के लिए बसें संचालित की जाएगी।

शिवभक्तों की जरूरत और मांग को देखते हुए निगम की बसों का संचालन कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि रूट डायवर्ट होने के कारण मेरठ से मुजफ्फरनगर के लिए जानसठ, कोशांबी, गाजियाबाद, दिल्ली जैसे मार्गों पर बसों को किठौर होकर चलाया जाएगा। इसी आधार पर बसों के किराये में भी परिवर्तन किया गया है। मुजफ्फरनगर के लिए वाया जानसठ होकर बस संचालित करने के कारण वर्तमान 57 किमी दूरी के लिए प्रति यात्री 90 रुपये के बजाय 88 किमी का किराया 122 रुपये लिया जाएगा।

04

दिल्ली के लिए 154 की जगह 198 रुपये, गाजियाबाद के लिए 122 रुपये, कोशांबी के लिए 142 रुपये किराया लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हरिद्वार जाने वाली बसों को मवाना, मीरापुर, रामराज बिजनौर होकर निकाला जाएगा। हालांकि इस दूरी के बढ़ने के बावजूद किराये में बहुत ज्यादा अंतर नहीं आएगा। इसका कारण यह रहेगा कि परिवर्तित मार्ग पर टोल आदि नहीं देना होगा। इसके अलावा चालकों की काउंसलिंग और अल्कोहल टेस्ट पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

इसके लिए टीमें आकस्मिक रूप से भी निरीक्षण करेंगी। हर डिपो के लिए निर्देश जारी किए गए हैं कि प्रत्येक दशा में 15 मिनट के भीतर बसें उपलब्ध कराई जाएं। वहीं, एआरएम भैंसाली डिपो अरविन्द कुमार ने बताया कि बागपत मार्ग पर जाने वाली बसों को बाईपास से चलाया जाएगा। इसमें भी पुरा महादेव में अधिक कांवड़ियों के एकत्र होने के कारण बालैनी तक ही संचालित किया जाएगा।

रोहटा-बड़ौत और शामली तक जाने वाली बसों को बाईपास से संचालित किया जाएगा। इसके लिए बसों का संचालन करने वाले स्टाफ की ड्यूटी लगा दी गई है। जैसे ही प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से इस दिशा में आदेश प्राप्त होंगे, परिवर्तित संचालन व्यवस्था लागू कर दी जाएगी।

डिपो की वर्कशॉप में होगा रिपेयरिंग का काम

सेवा प्रबंधक लोकेश कुमार राजपूत ने बताया कि मेरठ-मुजफ्फरनगर हाइवे पर कांवड़ियों की भारी आवाजाही को देखते हुए जलाभिषेक से एक सप्ताह पूर्व रिजनल वर्कशॉप से हैवी रिपेयरिंग के काम आने वाले उपकरणों को डिपो की वर्कशॉप में भेज दिया जाएगा। जिसके चलते बसों की मरम्मत का काम डिपो की वर्कशॉप में किया जा सकेगा। मेरठ डिपो की बसों का मेंटीनेंस सोहराब गेट वर्कशॉप में किया जाएगा।

महानगर बसों के संचालन में भी होगा फेरबदल

एआरएम इलेक्ट्रिक बस विपिन कुमार सक्सेना ने बताया कि महानगर बसों के संचालन के बारे में प्रशासन के स्तर से जो निर्णय लिया जाएगा, उसका पालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सिटी बसों के संचालन में इस बात को वरीयता दी जाएगी, कि कांवड़ियों को अधिक से अधिक सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। जरूरत पड़ने पर और अधिकारियों के निर्देश पर सिटी बसों को भी जनपद के विभिन्न मार्गों पर संचालित करके शिवभक्तों को सुविधा प्रदान की जाएगी। महानगर में वाहनों की आवाजाही और भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए सिटी बसों का संचालन कराया जाएगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments