Sunday, September 24, 2023
HomeUttar Pradesh NewsMeerutपंजाबी समाज के प्रदेश अध्यक्ष ने की करोड़ों की धोखाधड़ी

पंजाबी समाज के प्रदेश अध्यक्ष ने की करोड़ों की धोखाधड़ी

- Advertisement -
  • पीड़ित ने थाना सिविल लाइन में दर्ज कराया मुकदमा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: पंजाबी समाज का प्रदेश अध्यक्ष बताने वाले निशांत परुथी व भाई जनकराज आदि पर अपने भतीजों के साथ करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है। पीड़ित ने इन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज कराया है। दर्ज मुकदमे में कहा गया कि निशांत परुथी, जनकराज परुथी, सतीश परुथी व नरेश परुथी कुछ जमीनों में पार्टनर हैं।

दो वर्ष पूर्व नरेश परुथी की मृत्यु होने के बाद निशांत परुथी, जनकराज परुथी व अन्य लोगों के साथ मिलकर अपने भाई के स्वर्गवास के बाद जालसाजी व धोखाधड़ी से कई प्लाट अपने आपको एक फर्म महालक्ष्मी एसोसिएट्स का मालिक बताते हुए बेच दिये, जबकि उन प्लाटों का महालक्ष्मी एसोसिएट्स का कोई लेना-देना नहीं है। न ही फर्द में महालक्ष्मी एसोसिएट्स का कहीं नाम है। उपरोक्त प्लाटों की रकम अकाउंट में आई, लेकिन वह रकम सतीश परुथी के पुत्र कुनाल परुथी व नरेश परुथी के पुत्र कुशांक पुरुथी के हस्ताक्षर के बिना नहीं निकल सकती थी,

07

परंतु निशांत परुथी ने धोखाधड़ी से हस्ताक्षर के अधिकारों को दरकिनार कर फर्जी तरीके से बैंक अकाउंट में हस्ताक्षर अधिकारों को को बदलवा दिया और करोड़ों रुपये अकाउंट से धोखाधड़ी से निकाल लिये इस सारे प्रकरण को देखते हुए इन पर थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज हुआ। ये कूटरचित धोखाधड़ी का मामला हैं। इसमें फर्जी तरीके से कागजात तैयार किये गए, फिर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की गई।

धोखाधड़ी के इस मामले में सिविल लाइन पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते ही विवेचना आरंभ कर दी हैं। महत्वपूर्ण बात ये है कि पंजाबी समाज के प्रदेश अध्यक्ष ने किस तरह से अपनों के साथ ही धोखाधड़ी की हैं। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच पड़ताल में महालक्ष्मी फर्म अस्तित्व में थी ही नहीं, फिर कैसे महालक्ष्मी एसोसिएट्स फर्जी तरीके से फर्म को बना दिया गया। क्योंकि करोड़ों का मामला हैं, इसे हड़पने के लिए ये धोखाधड़ी की गई हैं।

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments