Tuesday, March 19, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMuzaffarnagarपश्चिमी यूपी के कई गांवों पर बाढ़ का खतरा, प्रशासन ने जारी...

पश्चिमी यूपी के कई गांवों पर बाढ़ का खतरा, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: उत्तराखंड से सोलानी नदी में लगातार छोड़े जा रहे पानी से मुजफ्फरनगर के खादर क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। पानी बढ़ने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गई। लक्सर मार्ग पर गांव शेरपुर के पास रपटे सहित कई रास्तों पर पानी आ जाने से आवागमन पूरी तरह प्रभावित हो गया। वहीं गंगा का जलस्तर बढ़ने की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने खादर क्षेत्र के गांवों में अलर्ट घोषित कर दिया था।

सोमवार शाम उत्तराखंड की शिवालिक पहाड़ियों से पांच हजार क्यूसेक पानी पुरकाजी के खादर क्षेत्र की सोलानी नदी में छोड़ा गया, जिससे सोलानी नदी के उफान पर आ जाने से पानी नदी से बाहर निकलकर आसपास के जंगलों व खेतों में भर गया।

गांवों के रास्तों पर पानी आ जाने से ग्रामीणों का आवागमन भी प्रभावित हो गया। सोमवार की रात पानी और बढ़ जाने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गई, जिससे घबराए ग्रामीणों ने घरों में रखा सामान सुरक्षित स्थानों पर रखना शुरू कर दिया।

पानी लगातार बढ़ने से मंगलवार सुबह पानी लक्सर मार्ग पर बने रपटे सहित कई मुख्यमार्गों पर आ जाने से राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करते हुए पानी से ही गुजरना पड़ा।

सोलानी नदी में करीब आठ फुट पानी हो जाने पर वहां नाव का इंतजाम नहीं होने पर ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना कर इधर-उधर गांवों से गुजरकर अपने घरों तक पहुंचना पड़ा। एसडीएम सदर दीपक कुमार ने बताया कि सोलानी नदी के पास ग्रामीणों के लिए नाव का इंतजाम कराने के निर्देश दे दिए गए हैं। ग्रामीणों को कोई दिक्कत ना हो प्रशासन द्वारा इस ओर पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

सिंचाई विभाग के एसडीओ जेई अशोक जैन ने बताया कि मंगलवार की रात उत्तराखंड से आठ हजार क्यूसेक पानी और छोड़ा जाएगा। खतरे वाली कोई बात नहीं है। आज सुबह तक सोलानी नदी में जलस्तर पूरी तरह कम हो जाएगा।

उधर, ग्रामीणों ने बताया कि जंगलों व खेतों में पानी भर जाने से पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था नहीं होने से पशुओं को चारा नहीं मिल पाया। इस मौके पर राजू प्रजापति, साधुराम, राजेंद्र पांचली, कृष्णपाल आदि ने बताया कि जंगलों व खेतों में पानी भरा रहने से कई दिनों तक चारे की समस्या बनी रहेगी।

उन्होंने कहा कि ऐसे में पशुओं को भूसा खिलाना पड़ेगा। बताया कि नदी के पास नाव का इंतजाम नहीं होने से मंगलवार को ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।

उधर, पहाड़ों पर हो रही बारिश के कारण गंगा का जलस्तर बढ़ने की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने सोमवार को खादर क्षेत्र के गांवों में अलर्ट घोषित कर दिया था। अभी गंगा में जलस्तर बढ़ने की संभावना है। जेई पीयूष कुुमार ने बताया कि गंगा का जल स्तर घट बढ़ रहा है।

लगातार हो रही बरसात से जलस्तर बढ़ने की संभावना है, अभी तक बैराज पर जलस्तर 219 से कुछ अधिक चल रहा है। मंगलवार को एसडीएम जानसठ ने गंगा बांध का दौरा भी किया।

पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश होने पर रामराज थाना क्षेत्र के गंगा बैराज पर गंगा का जलस्तर बढ़ जाता है, जिससे गंगा किनारे के गांवों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगता है। पहाड़ी क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से लगातार जारी बारिश के कारण रामराज खादर क्षेत्र के गंगा बैराज पर जलस्तर बढ़ने की आशंका को देखते हुए अलर्ट जारी है।

एसडीएम जानसठ जयेंद्र कुमार नें खादर क्षेत्र की सभी बाढ़ चौकियों को सतर्क कर रखा है। हल्का लेखापाल को भी क्षेत्र में रह कर स्थिति पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए गए।

जलस्तर बढ़ने की आशंका को लेकर ही मंगलवार को एसडीएम ने ग्राम अहमदवाला में गंगा बांध गुरुद्वारा पर पहुंच कर ग्रामीणों और सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और गंगा बांध की स्थिति के बारे में चर्चा की।

इसके बाद एसडीएम ने गंगा बांध का दौरा किया और बांध पर कई जगह मिट्टी का कटान होने पर सिंचाई विभाग के जेई को त्वरित कार्रवाई करते हुए कटान को भरवाने के निर्देश दिए हैं।

उधर, एडीएम वित्त एवं राजस्व आलोक कुुमार ने बताया कि लगातार हो रही बरसात और गंगा व सोलानी नदी में आ रहे पानी को देखते हुए पुरकाजी से लेकर मोरना, रामराज तक अलर्ट घोषित कर रखा है। राजस्व टीम हर स्थिति पर नजर रखे हुए है।

फिर बढ़ा गंगा का जल स्तर, लोगों की सांसें अटकी

पहाड़ी व मैदानी इलाकों में बारिश के बाद गंगा का का जलस्तर बढ़ने लगा हैं। बिजनौर में गंगा में मंगलवार को एक लाख नौ हजार क्यूसेक पानी चल रहा है। तटीय गांव के लोगों की सांसें अटक गई हैं। कई जगह गंगा कटान करने लगी हैं। गंगा के साथ मालन नदी ने भी कहर बरपाना शुरू कर दिया हैं।

पहाड़ी व मैदानी इलाकों में बारिश के बाद गंगा का जलस्तर घट बढ़ रहा है। सोमवार की रात गंगा में एक लाख क्यूसेक पानी हो गया, जो मंगलवार की सुबह घटकर 80 हजार क्यूसेक पर पहुंच गया। मंगलवार की शाम गंगा में तेजी से जलस्तर बढ़ने लगा है।

गंगा में एक लाख नौ हजार क्यूसेक पानी चल रहा है। जिले में गंगा के साथ नदियां भी पानी से लबालब हो रही हैं। गंगा का पानी बढ़ने से तटीय गांव के लोगों की सांसे अटक गई हैं। पानी और ज्यादा न बढ़ जाए।

गंगा ने मंडावर क्षेत्र के गांव फतेहपुर में कटान करना शुरू कर दिया हैं। गांव कोहरपुर में पानी रोकने को लगाई बल्ली जलस्तर बढ़ने से बहने लगी है। गंगा के साथ मालन नदी ने भी कहर बरपाना शुरू कर दिया है। मालन नदी का पानी खेतों में भर गया है।

फसलें जलमग्न हो गई हैं। रावली के रपटे पर मालन नदी का करीब ढाई फिट पानी बह रहा है। लोग नाव के सहारे रपटे को पार कर रहे हैं। मध्य गंगा बैराज के जेई पीयूष कुमार के मुताबिक मंगलवार की शाम गंगा का जल स्तर बढ़कर एक लाख नौ हजार क्यूसेक हो गया हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments