जनवाणी ब्यूरो |
सरूरपुर: कोहरे के कहर के कारण सरधना-बिनोली रोड पर गुरुवार की सुबह एक संतो से भरी पिकअप गाड़ी खाई में पलट गई। इस हादसे में जहां गाड़ी में भरे फल नष्ट हो गए। वहीं चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। यह हादसा मैनापूठी गांव के पास गुरुवार की अल सुबह उस वक्त हुआ जब एक गाड़ी बिनोली की ओर से मेरठ जा रही थी।
मैंनापूठी गांव के पास जैसे ही पहुंची कोहरे के कारण दिखाई नहीं देने के चलते गाड़ी सड़क किनारे खाई में जा पलटी। हादसे में गाड़ी में भरे फल दूर तक फैल कर नष्ट हो गए। जबकि उसमें सवार चालक आसिफ निवासी बड़ौत जख्मी हो गया। हादसे के बाद घंटों तक चालक गाड़ी में ही घायल अवस्था में पड़ा रहा। बाद में गुजरे राहगीरों ने दिखाई देने के बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल को भर्ती कराया। बाद में गाड़ी को क्रेन की मदद से बाहर निकाला।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
1
+1