जनवाणी ब्यूरो |
मेरठ: लोहिया नगर थाना क्षेत्र में बाइक न देने पर दूसरे सामुदाय दबंग युवक ने युवक के साथ मारपीट ऑटो में तोड़फोड़ तमंचा ताना पीड़ित लूटपाट का आरोप लगाते हुए की शिकायत पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। लोहिया नगर निवासी वसीम पुत्र महमूद ने बताया शनिवार को देर रात परिवार के लोग काम कर रहे थे। पीड़ित का आरोप है कि पड़ोसी दूसरे सामुदाय युवक छोटा मोटरसाइकिल मांग रहा था।
बाइक देने को मना करने पर दबंग युवक ने घर में घुसकर मारपीट ऑटो में तोड़फोड़ घर की महिलाओं पर तमंचा तान दिया विरोध करने पर दबंग युवक मारपीट व लूटपाट कर मौके से फरार हो गया। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने घटनास्थल की जानकारी की पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर युवक को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। लोहिया नगर इंस्पेक्टर केपी सिंह का कहना है कि युवक पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।