- मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू आएंगे भारत, द्विपक्षीय दौरे पर करेंगे वार्ता
जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर पाकिस्तान जाएंगे। विदेश मंत्रालय ने बताया है कि शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत से विदेश मंत्री पाकिस्तान दौरे पर जाएंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि विदेश मंत्री जयशंकर के पाकिस्तान दौरे पर एक प्रतिनिमंडल साथ जाएगा।
बता दें कि इस्लामाबाद में एससीओ समिट आगामी 15-16 अक्तूबर को प्रस्तावित है। शंघाई सहयोग संगठन की इस बैठक में भारत और पाकिस्तान के अलावा कजाखस्तान, चीन, किर्गिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान के शीर्ष नेता भी शरीक होंगे।
#WATCH | MEA Spokesperson Randhir Jaiswal says, "President of the Republic of Maldives Mohamed Muizzu will be travelling to India on a state visit from 7th to 10th October 2024. This will be his first bilateral visit to India. He had earlier visited India, in June 2024 to attend… pic.twitter.com/SwydGCxfeO
— ANI (@ANI) October 4, 2024
मालदीव के राष्ट्रपति पहली द्विपक्षीय यात्रा करेंगे
इसके अलावा मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू का भारत दौरा भी प्रस्तावित है। उन्होंने कहा, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़ू 7 से 10 अक्टूबर 2024 तक भारत की राजकीय यात्रा पर आएंगे। यह उनकी भारत की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी। इससे पहले जून, 2024 में भी मुइज्जू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए भारत आए थे। मुइज्जू बेंगलुरु और मुंबई भी जाएंगे। इन शहरों में उनके व्यापारिक कार्यक्रम होंगे।
पश्चिम एशिया में फंसे लोगों के पास सुरक्षित जगहों पर जाने का विकल्प
पश्चिम एशिया के संकट पर विदेश मंत्रालय ने कहा, भारत ने कुछ दिन पहले एक बयान जारी कर गहरी चिंता व्यक्त की थी। प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘हमने कहा कि हिंसा और स्थिति हमारे लिए गहरी चिंता का विषय है। हमने सभी संबंधित पक्षों से संयम बरतने और नागरिकों की सुरक्षा का पर जोर दिया था। उन्होंने कहा, ‘हमारी राय में यह महत्वपूर्ण है कि हिंसक संघर्ष व्यापक क्षेत्रीय आयाम न ले ले… अभी तक, इस्राइल, ईरान और अन्य देशों से उड़ानें संचालित की जा रही हैं। इसलिए लोगों के पास विकल्प है कि वे सुरक्षित जगहों पर जा सकते हैं।
लेबनान-ईरान और इस्राइल में कितने भारतीय हैं?
उन्होंने बताया कि संकट में फंसे परिवारों ने भारत सरकार और हमारे दूतावासों से संपर्क किया है, लेकिन फिलहाल सरकार कोई निकासी प्रक्रिया नहीं चला रही है। लेबनान में हमारे करीब 3,000 लोग हैं, जिनमें से ज़्यादातर बेरूत में हैं… ईरान में, हमारे करीब 10,000 लोग हैं, जिनमें से करीब 5,000 छात्र हैं… इस्राइल में, हमारे करीब 30,000 लोग हैं जिनमें से ज़्यादातर देखभाल करने वाले और कर्मचारी हैं।
#WATCH | On the West Asia issue, MEA Spokesperson Randhir Jaiswal says, "We issued a statement a few days back expressing deep concern – we said that the violence and the situation is of deep concern for us. We had reiterated a call for restraint by all concerned and also the… pic.twitter.com/1vKwRnMlGt
— ANI (@ANI) October 4, 2024
जाकिर नाइक का पाकिस्तान में स्वागत निंदनीय, लेकिन ये बात हैरानी की नहीं
पाकिस्तान दौरे पर गए जाकिर नाइक से जुड़े एक सवाल पर विदेश मंत्रालय ने कहा, हमने वे रिपोर्ट्स देखी हैं जिसमें जाकिर नाइक को पाकिस्तान में लाने की खबरें हैं। उसका गर्मजोशी से स्वागत किया भी किया गया है। हमारे लिए यह आश्चर्य की बात नहीं है कि एक भारतीय भगोड़े का पाकिस्तान में उच्च-स्तरीय स्वागत किया गया है। यह निराशाजनक और निंदनीय है लेकिन आश्चर्यजनक नहीं है।
#WATCH | MEA Spokesperson Randhir Jaiswal says, "We have seen reports that he (Zakir Naik) has been fitted into Pakistan and warmly welcomed there. It is not surprising for us that an Indian fugitive has received a high-level welcome in Pakistan. It is disappointing and… pic.twitter.com/L5dL3hLmEz
— ANI (@ANI) October 4, 2024