Thursday, January 23, 2025
- Advertisement -

ब्राह्मण समाज की नव निर्मित कार्यकारिणी समिति का औपचारिक गठन

जनवाणी संवाददाता |

मोरना: अखिल भारतवर्षीय ब्राहमण महासभा के तत्वाधान मे आयोजित वार्षिक सम्मेलन में बोलते हुए मुख्य अतिथि महादेव आश्रम महेश्वर महाराज ने कहा कि ब्राहमण सदैव शास्त्रो के माध्यम से समाज को अंधकार से विमुक्त करते चले आ रहे है। ब्राहमण समाज के बिखराव को रोकना होगा, तभी हमारी ताकत ओर संस्कृति का बचाव कर सकेेगें। तभी हम आने वाली पीढियो के लिए सुखद वातावरण दे सकेंगें।

39 19

शुकतीर्थ – मोरना मार्ग पर स्थित एक फार्म में आयोजित कार्यक्रम मे बोलते हुए अखिल भारतवर्षीय ब्राहमण महासभा प्रदेश अध्यक्ष पीताम्बर शर्मा ने कहा कि प्रदेश में ब्राहमण का दमन ओर इस साल ब्राह्मण समाज के 550 व्यक्तियों की पुलिस एनकाउंटर वह अन्य मामलों में हत्याए हो चुकी है जिसके चलते ब्राह्मण समाज ने इसका विरोध भी क्या है वही एक किसान नेता द्वारा ब्राह्मण समाज के ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी।

40 20

जिसको ब्राह्मण समाज के लोगों ने एकजुट होकर उसका विरोध किया जिस कारण किसान नेता को तो समाज के सामने माफी मांगने पड़ी थी अगर ब्राह्मण समाज एकजुट इन सबका विरोध करना होगा। आरक्षण के नाम पर हमारे बच्चो के भविष्य से खिलवाड किया जा रहा है, यह किसी सुरत मे बद्राश्त नही किया जायेगा। अपने हक ओर अधिकारो को सरक्षित एंव सुरक्षित रखने के लिए ब्राहमण समाज आंदोलन करेगा।

विकास के लिए संचार की गंगा बहानी होगी। शिक्षा के क्षेत्र मे हमारा समाज अग्रणी होता था, लेकिन आरक्षण ने हमे पीछे धकेल दिया। जिस समाज मे एकजुटता होती है , कोई भी सरकार हो उसको सम्मान देती है। विशिष्ठ अतिथि राकेश शर्मा ने कहा कि ब्राहमण एकजुट नही होने से हम लोग लगातार उपेक्षा के शिकार हो रहे है।

41 21

समाज को आपसी तालमेल भाईचारे को बढावा देकर मजबूती प्रदान करनी होगी। कार्यक्रम को मण्डल उपाध्यक्ष अजय कृष्ण शास्त्री, ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ब्राह्मण समाज को सदैव सहयोग की भावना रखनी चाहिए ताकि संगठन की एकता को बल मिले।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष अक्षय शर्मा मोरना ब्लाक अध्यक्ष कृष्ण गोपाल शर्मा, उपाध्यक्ष विनित शर्मा,अजय शर्मा, रंजीत शर्मा, महामंत्री निशु शर्मा, कोषाध्यक्ष सुंदर शर्मा सरंक्षण डॉ एसपी भार्गव, ब्रजमोहन पालीवाल, मोहन, विनोद चेयरमैन, रामकुमार, नियुक्त किये गये। इस दौरान योगेश शर्मा, विक्की, मधुसुदन, नितिन, अनुज, चाँदनी पंडित प्रियांशु शर्मा, दीपक शर्मा, अंकुश शर्मा, सुदेश शर्मा, महेश शर्मा, सतीश आदि ने कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य भूमिका निभाई।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

छात्रों के लिए दो दिवसीय तनाव प्रबंधन कार्यशाला शुरू

जनवाणी ब्यूरो | वाराणसी: पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय धुबरी,...

विद्यार्थी परीक्षा से घबराएं नहीं योजनाबद्ध तरीके से करें तैयारी

 परीक्षा का समय निकट आते ही छात्रों की दिनचर्या...
spot_imgspot_img