जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: भाजपा के टिकट पर गाजियाबाद से दो बार सांसद चुने गए वीके सिंह इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जनरल वीके सिंह ने लिखा है कि मैंने सैनिक के तौर पर राष्ट्र की सेवा में सारा जीवन समर्पित किया है।
गाजियाबाद के नागरिकों का जो विश्वास मुझे प्राप्त हुआ है, मैं उसके लिए आभारी हूं। इससे पहले कानपुर नगर से भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी ने भी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर चुनाव न लड़ने की इच्छा जाहिर की थी।
गाजियाबाद से जनरल वीके सिंह के टिकट को लेकर सस्पेंस बरकरार था। ऐसा माना जा रहा था कि इस बार जनरल वीके सिंह का टिकट काटा जा सकता है। हालांकि गाजियाबाद से किसी उम्मीदवार के नाम का ऐलान होने से पहले ही जनरल वीके सिंह ने खुद इस बात की घोषणा कर दी कि वह इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने गाजियाबाद के लोगों का आभार भी जताया है।