जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज सोमवार को पूर्व राष्ट्रपति और ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ समिति के अध्यक्ष रामनाथ कोविंद उत्तर प्रदेश के रायबरेली दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की। पूर्व राष्ट्रपति का कहना है कि, भारत सरकार ने एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया और मुझे इसका अध्यक्ष नियुक्त किया। समिति के सदस्य जनता के साथ मिलकर सुझाव देंगे। सरकार को इस परंपरा को फिर से लागू करने के संबंध में। मैंने सभी राष्ट्रीय स्तर पर पंजीकृत राजनीतिक दलों से भी संवाद किया है और उनके सुझाव मांगे हैं।
#WATCH | Raebareli, Uttar Pradesh | Former President and 'One Nation, One Election' committee chairperson Ram Nath Kovind says, "…Government of India formed a high-level committee and appointed me as its chairman. Members of the committee, together with the public, will give… pic.twitter.com/jsrB7vbUJB
— ANI (@ANI) November 20, 2023
हर राजनीतिक दल ने कभी न कभी इसका समर्थन किया है। हम अनुरोध कर रहे हैं सभी दल इसके रचनात्मक समर्थन के लिए तत्पर हैं क्योंकि यह देश के लिए फायदेमंद है। यह राष्ट्रीय हित का मामला है।