जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री और जेडी(एस) के वरिष्ठ नेता एचडी देवगौड़ा और उनकी पत्नी चेन्नमा की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।
Former Prime Minister and JD(S) leader HD Devegowda and his wife Chennamma have tested positive for #COVID19 pic.twitter.com/21LwK1JA8g
— ANI (@ANI) March 31, 2021
पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा ने ट्वीट किया, ”मेरी पत्नी चेन्नमा और मेरी कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हमने खुद को आइसोलेट कर लिया है। मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं, जो पिछले कुछ दिनों में हमारे संपर्क में आए खुद की जांच करवा लें। मैं पार्टी कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों से अनुरोध करता हूं कि वे घबराएं नहीं।”